×

Ravi Kishan Daughter: तीन बेटियों के पिता है रवि किशन, जानिए क्या करती हैं इनकी बेटियाँ

Ravi Kishan Children: एक्टर और एमपी रवि किशन की तीन बेटियाँ और एक बेटा है, चलिए जानते हैं इनके बच्चों के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 23 Sept 2024 5:11 PM IST (Updated on: 23 Sept 2024 11:24 PM IST)
Ravi Kishan Children
X

Ravi Kishan Daughter Name 

Ravi Kishan Daughter: एक्टर और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) की फिल्म लापता लेडीज इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। क्योंकि Ravi Kishan की फिल्म Laapataa Ladies को ऑस्कर 2025 के लिए सम्मानित किया गया है। इस फिल्म रवि किशन ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। लेकिन आज हम रवि किशन (Ravi Kishan) के फिल्मों के बारे में नहीं उनके बच्चों के बारे में बात करने जा रहे हैं। Ravi Kishan की तीन बेटियाँ हैं और एक बेटा (Ravi Kishan Children) है। जिनमें से रवि किशन की एक बेटी एक्ट्रेस है तो वहीं दूसरी बेटी अग्निवीर में शामिल हुई हैं। चलिए जानते हैं रवि किशन की बेटियों के बारे में

रवि किशन के बच्चे (Ravi Kishan Children)-


एक्टर और राजनेता रवि किशन की 10 दिसंबर 1993 में प्रीति किशन शुल्का (Ravi Kishan Wife) संग विवाह किया था। जिनसे रवि किशन की तीन बेटियाँ और एक बेटा (Ravi Kishan Children)हैं। रवि किशन की बेटियों के नाम इशिता, रीवा, तनिष्का हैं। तो वहीं उनका एक बेटा है। जिसका नाम सक्षम है।

रवि किशन की बेटी इशिता (Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla)-


रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla Ravi Kishan Daughter) जोकि 2023 में अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल हुई हैं। जिसके बाद इशिता शुक्ला की हर किसी ने तारीफ की थी। तो वहीं रवि किशन ने बेटी के इस कदम पर कहा था कि बेटी पर गर्व किया क्योंकि वह राष्ट्र की सेवा करने के लिए इस यात्रा पर निकल पड़ी है।

रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला (Ravi Kishan Daughter Riva Shukla)-


रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला (Ravi Kishan Daughter Riva Shukla) पिता की ही तरह फिल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ा चुकी हैं। रीवा शुक्ला ने अपने एक्टिंग की शुरूआत नितिन मनमोहन की फिल्म सब कुछ मंगल (Ravi Kishan Daughter Riva Shukla Movie) से अपने करियर की शुरूआत की है। नितिन मनमोहन की फिल्म आर्मी से ही Ravi Kishan पहचान बॉलीवुड में बनी थी। रीवा शुक्ला ने बताया था कि जब वो अमेरिका में थी तब पापा के दोस्त मोईन बेग अंकल की कॉल आई थी। और उन्होंने मुझे ये खुशखबरी दी थी।

रवि किशन की बेटी तनिष्का शुक्ला ((Ravi Kishan Daughter Tanishqa Shukla)-

रवि किशन की तीसरी बेटी तनिष्का शुक्ला (Ravi Kishan Daughter) वो बिजनेसमैन मैनेजर और निवेशक हैं।

रवि किशन का बेटा ((Ravi Kishan Son Saksham Kishan)-

रवि किशन का एक बेटा (Ravi Kishan Son) है। जोकि उनकी तीनों बेटियों से छोटा (Ravi Kishan Son) है। रवि किशन के बेटे का नाम सक्षम किशन है। और वो अभी पढ़ाई कर रहा हैं। चुनाव के समय सक्षम पिता के साथ नजर आए थे।

रवि किशन की बेटी शिनोवा सोनी ((Ravi Kishan Daughter Shinova Soni)-

तो वहीं 2024 में शिनोवा सोनी ने खुद को रवि किशन की बेटी बताया था। और दावा किया था उनकी माँ अपर्णा सोनी जोकि एक पत्रकार हैं। उनसे 1991 में गुप्त तरीके से विवाह कर लिया था। और 1998 में शिनोवा का जन्म हुआ था। इसके लिए 25 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल शिनोवा सोनी ने रवि किशन के डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी ताकि यह साबित हो सके कि वे उनके पिता हैं। लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

Ravi Kishan को कोर्ट ने बुलाया था और उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया था कि शिनोवा उनकी बेटी है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह अपर्णा के दोस्त तो थे, लेकिन उसके अलावा उनका उनसे कोई रिश्ता नहीं था। शिनोवा एक एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है और कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'हिचअप्स एंड हुकअप्स' में भी काम किया है.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story