×

RC16 Film Update: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म में इस कन्नड़ एक्टर की हुए एंट्री

RC16 Film Update: राम चरण और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म "आरसी 16" को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 July 2024 1:34 PM IST
RC16 Film Update
X

RC16 Film Update (Photo- Social Media)

Ram Charan Film RC16 Update: राम चरण और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म "आरसी 16" को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहें हैं। राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं, यही वजह है कि दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल जानने के लिए बेकरार रहते हैं, वहीं अब इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी साझा की है, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे, जी हां! दरअसल इस फिल्म में एक कन्नड़ एक्टर की एंट्री हुई है, जिसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। आइए बताते हैं।

राम चरण-जान्हवी कपूर की फिल्म का हिस्सा बनें शिवा राजकुमार (Ram Charan-Janhvi Kapoor Film Update)

राम चरण एक बेहतरीन अभिनेता है, उनके नाम से ही सिनेमाघरों में भीड़ मच जाती है, आने वाले समय में राम चरण की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं और उन्हीं में से एक फिल्म "RC 10" है। मेकर्स ने अब इस फिल्म में एक कन्नड़ अभिनेता के शामिल होने की जानकारी दी है, जिनका नाम शिवा राजकुमार है। शिवा राजकुमार कन्नड़ इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उनका आज जन्मदिन है और इसी मौके पर मेकर्स ने यह खुशखबरी दर्शकों के साथ साझा की।


मेकर्स ने शिवा राजकुमार के "RC 10" में शामिल होने की जानकारी दी, साथ ही फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया, जो बेहद ही धमाकेदार है। यहां देखें शिवा राजकुमार का फर्स्ट लुक -

कब रिलीज होगी राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म (Ram Charan Janhvi Kapoor Film RC10 Release Date)

राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म "आरसी 10" का निर्देशन बुची बाबू कर रहें हैं, जबकि वृद्धि सिनेमा और माइथ्री मूवी फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story