TRENDING TAGS :
'जो जीता, वही सिकंदर' की रीयूनियन में खुलासा, पूजा की स्कर्ट से यूनिट मेंबर हुआ था बेहोश
मुंबई: जब यादें ताजा करनी हों, तो री-यूनियन किया जाता है। ऐसा ही हाल में देखने को मिला मामी फिल्म फेस्टिवल में जहां फिल्म 'जो जीता,वही सिकंदर' की टीम ने रियूनाइट होकर अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस रियूनाइट में फिल्म का हिस्सा बने सभी स्टार्स ने अपने यादगार मूमेंट्स को फिर से शेयर किया।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन-कौन से स्टार नजर आए इस रियूनाइट में
इस इवेंट में सुपरस्टार आमिर खान, आयशा जुल्का, पूजा बेदी, दीपक तिजोरी समेत फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ एक बार फिर नजर आई।
आगे की स्लाइड में जानिए किसने क्या-क्या कहा
फिल्म 'जो जीता, वही सिकंदर' के डायरेक्टर मंसूर खान ने दुबारा फिल्म डायरेक्शन से जुड़े सवाल पर कहा कि अगर राजू हिरानी फिल्म लिखेंगे, मेरे लिए, तो मैं फिल्म दोबार बना सकता हूं।
आगे की स्लाइड में जानिए और क्या हुआ इस इवेंट में
फिल्म 'जो जीता, वही सिकंदर' के री-यूनियन में सभी स्टार्स ने अपनी यादें शेयर की।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा आमिर खान ने
इस मौके पर आमिर खान ने बताया कि कैसे ये फिल्म दो बार शूट हुई क्योंकि फिल्म की पहली कास्ट में से बहुत से लोग बीच में फिल्म छोड़कर चले गए थे।
आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म के लिए किस स्टार स्टार का लिया गया था ऑडिशन
'जो जीता, वही सिकंदर' के री-यूनियन के मौके पर फराह खान ने बताया कि कैसे उन्होंने दीपक तिजोरी वाले रोल के लिए अक्षय़ कुमार का ऑडिशन लिया था और वो अजीब-अजीब हरकतें करते थे। इसी वजह से तो मंसूर खान ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया।
आगे की स्लाइड में जानिए कब यूनिट का एक मेम्बर हो गया था बेहोश
इस मौके पर और भी कई यादें शेयर हुई, पूजा बेदी के रोल के लिए पहले नगमा फिर शीबा फाइनल हुईं, लेकिन बाद में पूजा बेदी को रखा गया। वहीं स्कर्ट उड़ने वाले सीन के पहले टेक में पूजा की लापरवाही से उनकी पूरी स्कर्ट यूनिट के सामने उड़ गई और वहां खड़ा एक य़ूनिट मेंबर पूजा के जलवे देख बेहोश भी हो गया था।
आगे की स्लाइड में देखिए री-यूनियन की बेहतरीन तस्वीरें