×

नहीं रहे रियल लाइफ 'रंजीत कत्याल', 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कराया था एयरलिफ्ट

aman
By aman
Published on: 21 May 2017 1:14 PM IST
नहीं रहे रियल लाइफ रंजीत कत्याल,  90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कराया था एयरलिफ्ट
X

नई दिल्ली: फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार ने जिस 'रंजीत कत्याल' की भूमिका निभाई थी उस व्यक्ति का निधन हो गया है। बता दें, कि रील लाइफ में अक्षय कुमार ने जिस रंजीत कत्याल का नाम किरदार निभाया था उनका वास्तविक नाम सनी मैथ्यू है।

सनी को उनके काम के लिए हमेशा इतिहास के पन्नों में याद किया जाएगा। गौरतलब है कि सनी मैथ्यू ने 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कुवैत और इराक से निकालकर देश वापसी कराई थी।



अक्षय-निखिल ने जताया शोक

90 के दशक में एयर इंडिया ने इतनी भारी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकालने का रिकॉर्ड बनाया। सनी मैथ्यू की मौत की जानकारी फिल्मकार निखिल आडवाणी ने ट्वीट कर दी। बाद में एयरलिफ्ट में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उनके अकस्मात निधन पर दुख जताया।



'एयरलिफ्ट' की क्या थी कहानी?

फिल्म में यह कहानी कुवैत में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन रंजीत कत्याल (अक्षय कुमार) की है। रंजीत अपनी बीवी अमृता कत्याल (निमरत कौर) और बच्ची के साथ कुवैत में रहते हुए अच्छा कारोबार कर रहा होता है। रंजीत उन भारतीय मूल के लोगों में से है जिसे भारत वापसी की कोई इच्छा नहीं है। सिर्फ मुनाफे का काम करते हुए कहानी आगे बढ़ती है। कई मोड़ लेते हुए अचानक से इराक और कुवैत के बीच जंग छिड़ जाती है, जिसकी वजह से वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों को युद्ध के दौरान भारत वापस भेजे जाने की कवायद शुरू हो जाती है। रंजीत कत्याल खुद ना जाकर वहां मौजूद 1 लाख 70 हजार भारतीयों को देश वापसी कराने पर ध्यान देता है। इस दौरान कई घटनाएं भी घटती हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story