×

ओम शांति ओम में गोरखपुर का नाम रौशन कर रही दीप्ती मिश्रा

Rishi
Published on: 3 Oct 2017 4:57 PM IST
ओम शांति ओम में गोरखपुर का नाम रौशन कर रही दीप्ती मिश्रा
X

गोरखपुर: जनपद के बांसगांव तहसील के ग्राम सभा जिगिना निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा की 24 वर्षीय पुत्री दीप्ती स्टार भारत चैनल के ओम शांति ओम शो मे जिले का नाम रोशन कर रही है।

ओम शांति ओम धार्मिक गीतों से जुड़ा रियलिटी शो है जिसमें दीप्ती ने अपनी धमक दर्ज की है। गोरखपुर में जन्मी दीप्ती की उच्च शिक्षा लखनऊ में हुई।

दीप्ती ने शो के दौरान कहा अक्सर समाज के कुछ लोग कहते हैं "लड़कियां समाज मे कुछ नया नहीं कर सकती है।" मै अपनी प्रतिभा व मेहनत के बदौलत आज यहां तक पहुंच गई।

दीप्ती के बचपन का कुछ हिस्सा ननिहाल पिपराइच मे अपने मामा अखिलेश त्रिपाठी के घर भी बीता। अखिलेश बताते हैं कि जब वह सात साल की थी, तभी टाफी खिला कर उससे ढेरों गाने सुन लेते थे। पड़ोसी कहा करते थे कि दीप्ती की आवाज बहुत सुरीली है। एक दिन वह अवश्य अपना तथा परिवारजनों का नाम रोशन करेगी। तब किसी ने नहीं सोचा था दीप्ती वाकई मे टीवी स्टार बन कर दिखेगी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story