×

इस साल के अंतिम गीत की रिलीज की तैयारी में दर्शन रावल, बोले कुछ ऐसा

By
Published on: 9 Oct 2017 3:56 PM IST
इस साल के अंतिम गीत की रिलीज की तैयारी में दर्शन रावल, बोले कुछ ऐसा
X

मुंबई: गायन आधारित रियलिटी टीवी शो 'इंडियज रॉ स्टार' में भाग ले रहे गायक-संगीतकार-अभिनेता दर्शन रावल प्रशंसकों की मांग पर वर्ष 2017 का अपना अंतिम गीत जारी करने की तैयार में हैं। उनके प्रशंसक कोई गीत जारी करने के लिए उन्हें काफी समय से पत्र लिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BIG BOSS 11: सलमान बोले- ‘तेरी औकात दिखाऊंगा नन्हे खान’, फिर हुआ कुछ ऐसा

गीत के बारे में ज्यादा कुछ बताए बगैर दर्शन ने एक बयान में कहा, "वर्ष 2017 अभी खत्म नहीं हुआ है।"

यह भी पढ़ें: OMG: ‘पद्मावती’ की पहली झलक में ऐसे नजर आए रणवीर, सोशल मीडिया तस्वीर वायरल

उनके दो गीत 'ये बारिश' और 'नयन ने बंद रखिने' को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। ये गीत इस वर्ष के प्रारंभ में जारी हुए थे।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘पद्मावती’ का दमदार ट्रेलर, हर सीन पर टिकी रहेंगी निगाहें

अपने करियर में संघर्ष के बारे में दर्शन ने कहा, "मेरी यात्रा निश्चित रूप से आसान नहीं थी। जब रियलिटी शो ('इंडिया का रॉ स्टार') समाप्त हुआ, तब संघर्ष शुरू हुआ। मुझे कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर एक दिन मैंने हिमेश रेशमिया सर को फोन किया और उन्होंने मुझे अपने स्टूडियो में बुलाया और फिर काम करना शुरू कर दिया।"

-आईएएनएस



Next Story