TRENDING TAGS :
OMG: प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी दिखती थी किम कार्दशियां, जानकर उड़ जाएंगे होश
Kim Kardashian,nude photoshoot,show off,post-baby body, Kim Kardashian , nude photoshoot, dream,
लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां का कहना है कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान तस्वीरें खींचवाने का मलाल है, क्योंकि वह उस समय गाय की तरह मोटी दिखती थीं।
किम ने वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' को बताया, "मैं काश गर्भावस्था के दौरान अधिक तस्वीरें नहीं खिंचवाती। मैं उस समय गाय की तरह दिखती थी और मैं उस वक्त की तस्वीरों को देखना नहीं चाहती।"
किम ने कहा, "मुझे कहना चाहिए था कि सीने के ऊपर के भाग से मेरी तस्वीरें खींचो। मैं थोड़ी दूर से फोटो खिंचवाती, ताकि अपने पेट को एक दूरी से देख पाती तो यह अधिक मोटा नहीं लगता।"
किम ने तीसरे बच्चे की संभावना के बारे में कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारा तीसरा बच्चा होगा।"
किम और उनके पति वेस्ट के दो बच्चे हैं, जिसमें बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट है।
सौजन्य: आईएएनएस
Next Story