×

ऐश्वर्या के लिए रेखा की फीलिंग्स, लिखा- इमोशनल लेटर, कही बिग बी तो नहीं वजह?

suman
Published on: 18 March 2018 12:00 PM IST
ऐश्वर्या के लिए रेखा की फीलिंग्स, लिखा- इमोशनल लेटर, कही बिग बी तो नहीं वजह?
X

मुंबई:रेखा-अमिताभ के बीच कभी रिश्ता था वो रहस्य आजतक बरकरार है। और आज भी उनके बीच दूरियां है। लेकिन बिग बी की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता बड़ा मजबूत है। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। रेखा ऐश्वर्या को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक ऐसा इमोशनल लेटर लिखा है जिसे पढ़कर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी। रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक मैगजीन में इमोशनल लेटर लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की है। रेखा ने इस खूबसूरत खत की शुरूआत मेरी ऐश लिखकर की है जबकि अंत खुद को रेखा मां बताया है।

यह पढ़ें...अलग जोड़ी, हटकर अंदाज, इस शो में अपने तेवर से फीवर दिलाने आ रही है लारा दत्ता

रेखा ने अपने इमोशन लेटर में ऐश्वर्या के अभिनय की बात करते हुए लिखा है कि तुमने अपना हर रोल बखूबी निभाया है फिर चाहे वो रियल लाइफ से जुड़ा हो या रील लाइफ से। उन्होंने अपने लेटर में लिखा तुम्हारें जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बना किसी बनावट के आगे बढते रहना चाहती है। वो अपने मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।

रेखा ने आगे लिखा कि भले ही लोग ये भूल जाएं की तुमने क्या कहा, तुमने क्या किया, लेकिन वह ये कभी नहीं भूल पाएंगे कि तुमने उन्हें कैसा एहसास कराया है। तुम हिम्मत की जीती जागती मिसाल हो। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें दुनिया में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और आश्चर्यजनक रूप से ऊंचाई हासिल की है। रेखा यहां नही रूकती वो आगे लिखती है जितने भी रोल तुम्हें मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया, पर अराध्या की अम्मा का तुम्हारा रोल मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार, जीते रहो, रेखा मां।

यह पढ़ें...ऐश्वर्या ने खोली जुबान, कहा-अनिल कपूर उन्हें ऐसा कहने को कहते हैं जो वो नहीं कर पाती…..

ऐश्वर्या ने एक अवॉर्ड शो के दौरान रेखा को रेखा मां कहके पुकारा था। इस अवॉर्ड शो में रेखा को ऐश्वर्या को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था। तभी ऐश्वर्या ने कहा था कि मां के हाथ से पुरुस्कार मिलना सम्मान की बात है। रेखा ने भी तुंरत जवाब देते हुए कहा था कि उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको अवॉर्ड देती रहूं।

रेखा ने ऐश्वर्या के नाम ये खत इसलिए लिखा क्योंकि ऐश ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दो दशकों का सफर पूरा कर लिया है। साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या ने साल 1997 में साउथ फिल्म इरूवर के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। अपने 20 साल के लंबे एक्टिंग करियर में ऐश्वर्या ने अभी तक हम दिल दे चुके सनम, ताल, देवदास, जोश, मोहब्बतें, रावण, और जज्बा जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है। ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म फन्ने खां जल्द ही रिलीज होने जा रही है।



suman

suman

Next Story