×

Rekha Video Viral: अरे! ये क्या पहन लिया रेखा ने, देखते ही बोले नेटीजेंस- पागल लग रही

Rekha Spotted At Mumbai Airport: चलिए बताते हैं कि आखिरकार रेखा का मजाक किस वजह से उड़ाया जा रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 25 Sept 2024 5:31 PM IST
Rekha Spotted At Mumbai Airport
X

Rekha Spotted At Mumbai Airport

Rekha Viral Video: हिंदी सिनेमा जगत की बेहद ही खूबसूरत और बेहद ही उम्दा अदाकारा रेखा आज भी सुर्खियों का हिस्सा रहतीं हैं। रेखा ने 70 दशक में बॉलीवुड की दुनिया में जो धमाल मचाया था, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी खूबसूरती पर आज भी लाखों लोग फिदा हैं। भले ही रेखा 69 साल की हों चुकीं हैं, लेकिन आज भी उनके चेहरे पर वही चमक बरकरार है। उन्हें इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। रेखा के तो वैसे बहुत से लोग चाहने वाले हैं, लेकिन इस समय नेटीजेंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं, जी हां! तो चलिए बताते हैं कि आखिरकार रेखा का मजाक किस वजह से उड़ाया जा रहा है।

रेखा का अतरंगी आउटफिट (Rekha Airport Video Viral)

रेखा वैसे तो हमेशा टॉप क्लास बनकर ही निकलती हैं, वे जिस भी इवेंट का हिस्सा बनने जाती हैं, साड़ी और गहनों में अपनी बेहद खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं, जी हां! रेखा किसी भी इवेंट में शामिल होती हैं तो पूरी लाइमलाइट वहीं लूट ले जाती हैं। रेखा के इसी अदा और नजाकत के तो फैंस दीवाने हैं, सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की हसीनाओं को भी रेखा का ये अंदाज बेहद पसंद आता है।


लेकिन इसी बीच रेखा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अतरंगी आउटफिट देख नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने में जुट चुके हैं। जी हां! रेखा का ये वीडियो किसी फंक्शन का नहीं, बल्कि मुंबई एयरपोर्ट का है। यदि आपको रेखा के लुक के बारे में बताएं तो उन्होंने ब्लैक कलर का ढीला ढाला बेहद अतरंगी आउटफिट पहना हुआ था, आंखों में चश्मा और लाल कलर की लिपस्टिक लगाएं एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का लुक देखते बन रहा था। यहां देखें वीडियो -

नेटीजेंस कर रहें रेखा को ट्रोल (Rekha Airport Outfit)

रेखा का एयरपोर्ट वाला वीडियो ( Rekha Airport Look) जैसे ही सामने आया, नेटीजेंस उनके आउटफिट का मजाक उड़ाने लगें हैं, हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें रेखा का ये लुक पसंद भी आया है। रेखा का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अमिताभ के प्यार में दिमागी संतुलन खो बैठी है।" दूसरे ने लिखा है, "मुझे लगता है ये ऐश्वर्या से इंस्पायर हुईं हैं।" तीसरे ने लिखा, "आज पता चला रेखा हो या राखी एक ही बात है।" चौथे ने लिखा, "पागल लग रही है।" वहीं फैंस उन्हें सुंदर और एवरग्रीन एक्ट्रेस जैसा कॉम्प्लीमेंट दे रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story