TRENDING TAGS :
हो गया खुलासा: भारत में इस दिन रिलीज़ होगी 'हंटर किलर'
नई दिल्ली: जेरार्ड बटलर की रोमांचक फिल्म 'हंटर किलर' इस साल 26 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी। एक बयान में कहा गया कि पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेंट इस फिल्म को भारत लेकर आ रहे हैं।
यह फिल्म डॉन कीथ और जॉर्ज वलासे की 2012 में आए उपन्यास 'फाइरिंग प्वाइंट' पर आधारित है। बटलर इस फिल्म में एक सबमरीन कैप्टन का किरदार निभा रहे हैं, जो रूसी राष्ट्रपति को बचाने और तीसरे विश्वयुद्ध को रोकने के अभियान पर है।
डोनोवाह मार्श द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गैरी ओल्डमैन और लिंडा कार्डेलीनी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस
Next Story