×

Rhiti Tiwari: क्या करती हैं मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी, जानिए इनका नेटवर्थ

Rhiti Tiwari Networth: मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने बीजेपी ज्वाइंन कर लिया है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में छा गई हैं, चलिए जानते हैं, Rhiti Tiwari के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 6 May 2024 6:16 PM IST
Rhiti Tiwari Biography & Networth
X

 Rhiti Tiwari Biography & Networth

Rhiti Tiwari Biography: मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की बेटी Rhiti Tiwari इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसके पीछे की वजह है उनके द्वारा बीजेपी ज्वाइंन करना, बता दे कि मनोज तिवारी की बेटी ने 5 मई 2024 को बीजेपी ज्वाइंन कर लिया है। जिसके बाद से हर तरफ रीति तिवारी के ही चर्चे हो रहे हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी एक्टर व राजनेता की बेटी ने राजनीति ज्वाइंन किया हो। इससे पहले भी बहुत से एक्टर व एक्ट्रेसेस के बच्चे पिता के नक्शे कदम पर चल चुके हैं। लेकिन इस समय यूजर्स ये जानने के इच्छुक हैं कि मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी क्या करती हैं और इनके बारे में अन्य जानकारी, चलिए आज हम आपको Rhiti Tiwari के बारे में बताते हैं।

रीति तिवारी बॉयोग्राफी (Rhiti Tiwari Biography In Hindi)-

रीति तिवारी कौन हैं ? (Who is Rhiti Tiwari?) मनोज तिवारी की बेटी Rhiti Tiwari ने कल बीजेपी ज्वाइन करके सबको चौका दिया। जिसके बाद हर कोई Rhiti Tiwari के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। हम आपको बता दे कि Rhiti Tiwari मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी (Manoj Tiwari First Wife) की बेटी हैं। मनोज तिवारी व रानी तिवारी 2011 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी (Manoj Tiwari Wife) संग शादी कर ली थी। जिनसे उनके दो बच्चे हैं।

रीति तिवारी की उम्र 22 साल है। Rhiti Tiwari अपने पिता Manoj Tiwari की ही तरह सिंगर हैं। उनको गाने लिखने व गाने का शौक है। इसके अलावा Rhiti Tiwari एनजीओ में भी काम करती है। इसके साथ ही Rhiti Tiwari एक फैंशन व ज्वलर्स कंपनी जूनी की फाउंडर हैं। अब उन्होंने 22 साल (Rhiti Tiwari Age) की उम्र में पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति ज्वाइंन कर लिया और BJP का हाथ थाम लिया है। वर्तमान में वह मुंबई में रहती हैं। वहीं इस समय रीति स्पोर्ट्स बॉर्ड आफ डायरेक्टर्स में चेयरमैन हैं।

Rhiti Tiwari ने बताया कि राजनीति में मेरे आने की योजना 10-15 साल बाद की थी। मुझे भगवान के योजना के बारे में पता नहीं था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में उन्होंने कहा कि- उन्होंने मुझमें कुछ देखा होगा. अब उनके भरोसे को सही साबित करने के लिए कुछ वैसा करना होगा, जिससे वो निराश न हों।

रीति तिवारी के पास कुल कितनी संपत्ति है? (Rhiti Tiwari Net Worth)-

रीति तिवारी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 12 हजार फॉलोअर्स (Rhiti Tiwari Instagram) हैं। इनके पिता मनोज तिवारी 2009 को कौन नहीं जानता है। पहले वो एक सफल एक्टर व सिंगर थे। बाद में वो समाजवादी पार्टी से राजनीति में आए और फिर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। मनोज तिवारी लग्जरी लाइफ जीते हैं। तो वहीं मनोज तिवारी के पास कुल 33 करोड़ (Manoj Tiwari Networth In Rupees) से ज्यादा की संपत्ति हैं। लेकिन उनकी बेटी यानि Rhiti Tiwari के पास कुल कितनी संपत्ति (Rhiti Tiwari Networth In Rupees) है। अभी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story