×

देखिए ऋचा चड्ढा की इंडो-अमेरिकन फिल्म की पहली झलक

suman
Published on: 3 Jan 2017 12:59 PM IST
देखिए ऋचा चड्ढा की इंडो-अमेरिकन फिल्म की पहली झलक
X

मुंबई: फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर सरबजीत तक में ऋचा चड्ढा ने अपने दमदार परफॉरमेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया है। एक ओर जहां वे फुकरे के सीक्वल में दिखेंगी तो दूसरी ओर कैबरे भी जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। लेकिन इन सब के अलावा ऋचा लव सोनिया नाम की इंडो-अमेरिकन फिल्म में भी नजर आएंगी।

उनके इस इंटरनेशनल फिल्म की पहली झलक देखिए। लव सोनिया नाम की इस फिल्म में ऋचा बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा ऑफ शोल्डर गारमेंट पहने हुए हैं। लव सोनिया में ऋचा के अलावा फ्रीदा पिंटो और डेमी मूरे लीड रोल में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन तबरेज़ नूरानी कर रहे हैं। फिल्म साल के मध्य मई-जून-जुलाई में रिलीज़ होगी।



suman

suman

Next Story