×

PICS:अली को लेकर ने रिचा बयां किया दिल-ए-हाल, पढ़ना चाहेंगे क्या हैं जज्बात?

suman
Published on: 6 Sept 2017 2:53 PM IST
PICS:अली को लेकर ने रिचा बयां किया दिल-ए-हाल, पढ़ना चाहेंगे क्या हैं जज्बात?
X

मुंबई: रिचा चड्ढा इन दिनों वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अली फजल के साथ नजर आई। ये दोनों स्टार्स साथ में रेड कार्पेट पर नज़र आए। इन दोनों की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि रिचा पिछले एक साल से अली को डेट का रही हैं।

आगे...

अली यहां पर अपनी विदेशी फिल्म 'विक्टोरिया और अब्दुल' के वर्ल्ड प्रेमियर के लिए वेनिस में है। इस फिल्म में वह अंतर्राष्ट्रीय एक्ट्रेस जूडी डेंच के साथ दिखेंगे।रिचा ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक पोस्ट भी किया, 'मुझे तुम पर गर्व है! अली फजल! तुमने अपने दम पर यह हासिल किया है, एक बेहतरीन फिल्म में तुमने बेहतरीन काम किया है.'

आगे...

रिचा ने इंस्टग्राम पर एक सेल्फी डाली, जिसमें उन्हें अली के साथ मुस्कराते हुए देखा जा सकता है. फोटो में जूडी डेंच भी देखी जा सकती हैं. रिचा सुनहरे कपड़े पहने हुए थीं, तो वहीं अली ने काला सूट और जूते पहन रखे थे.ये दोनों सितारे फिल्म फुकरे में साथ नज़र आ चुके हैं.रिचा इन दिनों वेनिस में अपने खाली समय के दौरान खूब घूम रही हैं.



suman

suman

Next Story