×

शॉपिंग करने गए ऋषि कपूर को आखिर क्यों आया गुस्सा ?

Newstrack
Published on: 1 July 2016 11:04 AM IST
शॉपिंग करने गए ऋषि कपूर को आखिर क्यों आया गुस्सा ?
X

नई दिल्ली: लगता है एक्टर ऋषि कपूर को आजकल गुस्सा बहुत आता है। पिछले दिनों वो शॉपिंग करने गए। शॉपिंग स्टोर में जब उन्होंने ऑफर में लगी कटी-फटी जींस और टॉप देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया और अपने गुस्से का ट्विटर पर जाहिर किया।

गुस्से को ट्विटर पर जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, ' दो खरीदो और साथ में मुफ्त में पाओ एक भीख मांगने का कटोरा।'

दरअसल, ऋषि को मॉर्डन फैशन की शायद समझ नहीं, उन्हें जानकर आश्चर्य होगा कि लोग ऐसे कपड़े खरीदते भी हैं और पहनते भी हैं, वो भी कटोरे के बिना।

सोचने वाली बात है कि आखिर ऋषि किसके साथ या किसके लिए शॉपिंग कर रहे थे, लेकिन ट्विटर पर वे हमेशा कुछ न कुछ ऐसा लेकर आते हैं जो उनके फॉलोवर्स को खूब पसंद आते हैं। हालांकि कई बार उनके जोक्स लोगों को पसंद नहीं आते, जैसे इस बार उन्हें ज़ारा के फैशन समझ नहीं आया।

63 वर्षीय ऋषि कपूर को आखिरी बार कपूर एंड सन्स में देखा गया था। उनके पिछले हफ्ते के ट्वीट को मानें तो इन दिनों वे नई फिल्मों के स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story