×

कई हिट फिल्में दे चुकी ये जोड़ी, 22साल बाद फिर नजर आएंगी साथ

suman
Published on: 19 Sept 2018 7:09 AM IST
कई हिट फिल्में दे चुकी ये जोड़ी, 22साल बाद फिर नजर आएंगी साथ
X

मुंबईः सदाबहार ऋषि कपूर और चुलबुली जूही चावला की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आएगी। ऋषि और जूही की जोड़ी नब्बे के दशक में कामयाब रोमांटिक जोड़यिों में शुमार की जाती थी। ऋषि और जूही ने बोल राधा बोल, इना मिना डिका, दरार,साजन का घर, कारोबार समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है। काफी समय के बाद ऋषि-जूही की जोड़ी फिर साथ नजर आयेंगी।

मिलिए ‘रघु और रुकमणी’ से, कौन है दोनों, क्या कर रहे हैं मेड इन चाइना में?

हितेश भाटिया इस फिल्म को निर्देशित करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है।बताया जा रहा है कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म‘102 नॉट आउट’की सफलता के बाद प्रोडक्शन कंपनी ने ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपरहिट जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने का विचार किया।



suman

suman

Next Story