×

OH: तो इसलिए एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा

By
Published on: 7 Sept 2017 3:40 PM IST
OH: तो इसलिए एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा
X

मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने काम के प्रति समर्पण के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें उनसे किसी कलाकार के अंदाज में पूरी तरह ढलने और किसी किरदार को कैसे निभाया जाए यह सीखना चाहिए। रणदीप ने इससे पहले ऋषि के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने 65 वर्षीय अभिनेता का वर्णन 'असली रॉकस्टार' के रूप में किया था।

यह भी पढ़ें: सॉन्ग ‘पिया मोरे’ की म्यूजिक विवादित, इस म्यूजिक कंपोजर पर लगा चोरी का आरोप

ऋषि ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त हुए कहा, "धन्यवाद। किसी को भी किसी किरदार की तरह दिखने और भूमिका निभाने का तरीका आपसे सीखना चाहिए। आप प्रेरणादायक हैं।"



रणदीप ने अपनी भूमिकाओं के लिए हमेशा अतिरिक्त प्रयास किया है, चाहें वह उनकी 'सरबजीत' की शीर्षक भूमिका हो या अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' का किरदार।

यह भी पढ़ें: बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने दिया यह बयान, कर सकता है किसी को भी हैरान

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित हैं, जो 1897 में उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर प्रांत में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगान ओराक्जई जनजातियों के बीच लड़ी गई थी।

-आईएएनएस



Next Story