×

आ गई है ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड', सफलता के लिए पहुंचे तिरुपति

By
Published on: 16 Jan 2017 1:56 PM IST
आ गई है ऋषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड, सफलता के लिए पहुंचे तिरुपति
X

rishi-kapoor

मुंबई: बॉलीवुड के चिंटू यानी कि एक्टर ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड' दुकानों पर आ चुकी है। चिंटू ऋषि कपूर अपनी इस नई किताब की सफलता के लिए भगवान तिरुपति का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे।

किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने गए एक्टर ऋषि कपूर ने तिरुपति यात्रा की एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही ऋषि कपूर ने यह भी लिखा कि 'तिरुपति दोस्तों सुब्बा राव और जयराम के साथ। अपनी पहली प्रति भगवान को अर्पित की अब ब्लेस्ड फील कर रहा।' अपनी लाइफ के ऊपर लिखी गई इस ऑटोबायोग्राफी के बारे में ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने इसमें जो कुछ भी लिखा है, वह सब उनके दिल की बात है।

बता दें कि ऋषि कपूर की इस किताब 'खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड' का टाइटल 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' गाने से लिया गया है। इस किताब में ऋषि कपूर ने अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स का खुलासा किया है।



आगे की स्लाइड में देखिए गाना खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों



Next Story