×

OH REALLY: साउथ से बॉलीवुड में रुख करने वाली हसीना बनेगी ऋषि कपूर की बहू

By
Published on: 3 July 2017 12:52 PM IST
OH REALLY: साउथ से बॉलीवुड में रुख करने वाली हसीना बनेगी ऋषि कपूर की बहू
X

मुंबई: काफी टाइम से अपने हॉटेस्ट बेटे के लिए बहु ढूंढ रहे एक्टर ऋषि कपूर की तलाश पूरी हो गई है। जी हां, एक्टर ऋषि कपूर को बहू मिल गई। साउथ से बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली एक्ट्रेस तापसी उनकी बहू बनने वाली हैं।

आप कुछ और सोचें इससे पहले आपको बता दें कि पिंक फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में ऋषि कपूर की बहू के रोल में नजर आएंगी।

इस फिल्म को अभिनय देव डायरेक्ट करेंगे, जिसमें प्रतीक बब्बर ऋषि कपूर के बेटे के रोल में होगें और तापसी पन्नू उनकी भाभी का रोल निभाएंगी। यह फिल्म 'नक्सल और आतंकवाद' से जुडे मुद्दे पर आधारित होगी। फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने परिवार के लिए हक की लडाई लड़ते नजर आएंगी।

फिलहाल तापसी इन दिनों मुंबई में साजिद नाडियाडवाला की जुड़वा-2 की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वरुण धवन और तापसी पन्नू के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में हैं।



Next Story