×

रितेश और जेनेलिया की बढ़ी मुस्कान, राहिल रखा नए बेबी का नाम

shalini
Published on: 13 Jun 2016 11:02 AM IST
रितेश और जेनेलिया की बढ़ी मुस्कान, राहिल रखा नए बेबी का नाम
X

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे क्यूट कही जाने वाली जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अपने दूसरे बेटे का नाम राहिल रखा है। बता दें कि हाल ही में रितेश और जेनेलिया का दूसरा बेटा उनकी जिंदगी में आया है। 2012 में शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी का एक और बेटा रियान है। रितेश देशमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की।

ट्विटर पर दी बेटे के नाम की जानकारी

-रितेश ने ट्विटर पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नन्हे देशमुख का नाम ‘राहिल' है।'

-ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो में ब्लैक कलर के बैकग्राउंड में उनके बेटे का नाम ‘राहिल' पिंक कलर के अक्षरों में लिखा है।

-हाउसफुल के एक्टर रितेश इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे बेटे के फादर बने।

-अपने पति की ओर से पोस्ट की गई बच्चे के नाम वाली तस्वीर को रिट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, ‘राहिल रितेश देशमुख'।



shalini

shalini

Next Story