×

Ritesh Deshmukh Net Worth: फिल्मों से ही नहीं बिजनेस भी करते हैं रितेश तगड़ी कमाई जाने इनकी नेटवर्थ

Ritesh Deshmukh Net Worth In Rupees: बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ना केवल एक एक्टर ही हैं अपितु महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पॉलिटिशियन के बेटे भी हैं, चलिए जानते हैं इनकी संपत्ति

Shikha Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 9:37 AM IST
Ritesh Deshmukh Net Worth: फिल्मों से ही नहीं बिजनेस भी करते हैं रितेश तगड़ी कमाई जाने इनकी नेटवर्थ
X

Ritesh Deshmukh Birthday: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) एक अच्छे अभिनेता हैं। उन्होंने कई सारी कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को हँसाया है। तो वहीं विलेन जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में भी एक अलग छाप छोड़ी है। Ritesh Deshmukh ना केवल एक्टर ही हैं अपितु वो एक क्वालिफाइड आर्किटेक्ट भी हैं। चलिए जानते हैं रितेश देशमुख के जन्मदिन के अवसर पर उनकी संपत्ति कितनी है।

रितेश देशमुख कितने अमीर हैं (Ritesh Deshmukh Net Worth)-

रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 (Ritesh Deshmukh Date Of Birth) को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख जोकि महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पॉलिटिशन थे। तो वहीं रितेश देशमुख की माँ का नाम वैशाली देशमुख था। वो एक हाउसवाइफ थी। रितेश देशमुख के दो भाई हैं, जिनका नाम अमित देशमुख और धीरज देशमुख है। दोनों पॉलीटिशियन हैं। Ritesh Deshmukh ने अपने भाईयों से अलग अपना करियर बनाया है। जबकि उन्होंने आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया हुआ है। रितेश देखमुख ने फिल्म तुझे मेरी कसम से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में Ritesh Deshmukh के साथ जेनेलिया डिसूजा ने भी अपना डेब्यू किया था। कई हिट फिल्मों में काम किया था। जिसमें एक विलेन, हाउसफुल, मरजावां, मस्ती, धमाल में अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीता है। रितेश देशमुख ने 2012 में जेनेलिया डिसूजा संग विवाह किया था। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के दो बेटे (Ritesh Deshmukh Son) हैं। जिनका नाम रियान देशमुख और राहिल देशमुख है।

साल 2022 में रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म वेद के जरिए निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। उन्होंने पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। इसके अलावा Ritesh Deshmukh के महाराष्ट्र में स्कूल भी चलते हैं। रियल स्टेट में भी Ritesh Deshmukh की अच्छी-खासी पकड़ है वो खानदानी अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं।

यदि हम रितेश देशमुख के नेटवर्थ की बात करें तो रितेश देशमुख के पास कुल 138 करोड़ रूपए (Ritesh Deshmukh Net Worth) के करीब है। तो वहीं रितेश देशमुख एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रूपए (Ritesh Deshmukh Fees) तक चार्ज करते हैं। एक ब्रांड एंडॉर्समेंट के लिए 2 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story