×

जल्द ही सलमान की हीरोइन बनने वाली है यह एक्ट्रेस, फिल्म का नाम भी नहीं तय

By
Published on: 12 Sept 2017 12:52 PM IST
जल्द ही सलमान की हीरोइन बनने वाली है यह एक्ट्रेस, फिल्म का नाम भी नहीं तय
X

चेन्नई: अभिनेत्री रितु वर्मा एक तमिल फिल्म में दलकेर सलमान की नायिका के रूप में नजर आने वाली हैं। रितु का कहना है कि वह दलकेर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस-11जल्द होगा शुरू, इस सीजन में पड़ोसियों ने किया सलमान को परेशान

रितु ने कहा, "मैंने हाल ही में इस फिल्म के लिए हस्ताक्षर किए। दलकेर वास्तव में अच्छे कलाकार हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हालांकि, फिल्म या इसमें मेरे चरित्र के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं वास्तव में इस फिल्म पर काम शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़ें: सलमान के साथ काम करना चाहती है यह एक्ट्रेस, पर फिर भी ठुकराया यह प्रपोजल

यह दलकेर की लगाताार चौथी तमिल फिल्म है, इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।

रितू की आखिरी तेलुगू फिल्म 'केशवा' थी, लेकिन वह 2016 की हिट तेलुगू रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'पेल्लीचूपुलु' से प्रसिद्ध हुईं थीं।

वह विक्रम की तमिल जासूसी थ्रिलर फिल्म 'ध्रुव नचाथिराम' में भी काम कर रही हैं।

-आईएएनएस



Next Story