×

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भेजे फूल, डेटिंग की अफवाहें हुईं सच

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Post: युजवेंद्र चहल और RJ महवश अब फिर सुर्खियों में आ चुके हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 17 April 2025 11:58 AM
Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Post
X

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Post

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम सुर्खियों में बना हुआ है, वे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में बनें हुए हैं, जी हां! धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद युजवेंद्र चहल का नाम RJ महवश संग जुड़ रहा है, देश भर में चर्चा होने लगी है कि युजवेंद्र चहल और RJ महवश रिलेशनशिप में हैं, हालांकि वहीं RJ महवश बार बार यही कह रहीं हैं कि वे सिंगल हैं, लेकिन जिस तरह से दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता, और RJ महवश जिस तरह से चहल को सपोर्ट करते दिख रहीं हैं, उससे तो लोगों को यही लग रहा है कि युजवेंद्र और महवश के बीच कुछ तो चल रहा है।

युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भेजे फूल (Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Post)

युजवेंद्र चहल और RJ महवश अब फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, RJ महवश लगातार अपने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर कर रहीं हैं, जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता कंफर्म होता जा रहा है, वहीं अब फिर एक पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है कि युजवेंद्र चहल और RJ महवश एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। दरअसल युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और साथ ही इनके रिश्ते पर मुहर भी लग गई है।


युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में गुलाब के बुके के साथ सेल्फी शेयर की है और उन्होंने पोस्ट में RJ महवश को टैग भी किया है। युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश ने क्रिकेटर के लिए गुलाब का बुके भेजा था, क्रिकेटर ने बुके संग तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, और अब यूजी का ये पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, वहीं युजवेंद्र के इस पोस्ट ने हिंट भी दे दिया है कि दोनों डेट कर रहें हैं। बता दें कि इससे पहले RJ महवश कई बार Yuzvendra Chahal पर खुलेआम प्यार बरसा चुकीं हैं, वहीं युजवेंद्र भी महवश पर प्यार लुटाते रहते हैं, दोनों को अधिकतर ही साथ में स्पॉट किया जा रहा है, ये सब बातें इसी बात का इशारा कर रहीं हैं कि इनके बीच कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है, लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं कर रहें हैं।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!