×

रोजर मूर की याद में रॉबी विलियम्स ने किया ये काम, 60 के टीवी सीरीज से है इंस्पायर

suman
Published on: 12 Jun 2017 9:59 AM IST
रोजर मूर की याद में रॉबी विलियम्स ने किया ये काम, 60 के टीवी सीरीज से है इंस्पायर
X

लंदन : गायक रॉबी विलियम्स ने दिवंगत अभिनेता रोजर मूर के सम्मान में एक टैटू बनवाया है। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबी ने मूर की याद में एक टैटू बनवाया है जो मूर के 1960 के दशक की टेलीविजन श्रृंखला 'द सेंट' से प्रेरित है।

इस सप्ताह रॉबी के साउथंप्टन के टूर के दौरान उनके प्रशंसकों को उनकी बांह पर यह टैटू नजर आया। रॉबी और मूर की मुलाकात अक्टूबर 2016 में यूनिसेफ के एक परोपकार समारोह में हुई थी। रॉबी ने 23 मई को मूर के निधन की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद ही यह टैटू बनवाया था।

मूर का स्विटजरलैंड में कैंसर के कारण निधन हो गया था। लंदन में जन्मे मूर सीक्रेट एजेंट 007 का किरदार निभाने को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने 1973 से 1985 के बीच बॉन्ड की सात फिल्मों में काम किया था।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story