×

रॉबर्ट डी नीरो के साथ लंच किया अनुपम ने, ट्वीट कुछ यूं बयां किए जज्बात

suman
Published on: 20 Jun 2017 11:53 AM IST
रॉबर्ट डी नीरो के साथ लंच किया अनुपम ने, ट्वीट कुछ यूं बयां किए जज्बात
X

न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो से मुलाकात की और उनके साथ लंच किया। दोनों फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में साथ काम कर चुके हैं। अनुपम ने डी नीरो के घर ली गई कई तस्वीरें सोमवार को ट्विटर पर जारी की।

आगे...



अनुपम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "जब अभिनय की दुनिया के भगवान रॉबर्ट डी नीरो फादर्स डे के दिन अपने घर पर लंच के लिए बुलाते हैं, तो आप खा नहीं सकते क्योंकि आप अंदर से घबराए और रोमांचित होते हैं।"

अनुपम ने यह भी कहा कि अभिनेता द्वारा निमंत्रित किए जाने से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

आगे...



उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, "..और जब अभिनय के भगवान आपके साथ तस्वीर लेते हैं, जहां वे उसी मुद्रा में हैं, जिस मुद्रा में आप तस्वीर खिंचा रहे हैं, तो फिर यह समय बेहोश होने का है।" डेविड ओ रसेल द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, जैकी वीवर जैसे कलाकार भी हैं।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story