TRENDING TAGS :
आने वाले दिनों में रोबोट से शादी करेंगे लड़के? फ़िल्में दिखा रही भविष्य की हक़ीक़त
Robot Based Bollywood Movies: क्या आने वाले समय में रोबोट्स का राज होगा? इस सवाल की तरफ इशारा करती ऐसी कई फिल्में अब तक बन चुकी हैं, जिनके बारे में आज हम यहां बात करने जा रहे हैं।
Robot Based Bollywood Movies (Image Credit: Social Media)
Robot Based Bollywood Movies: टेक्नोलॉजी आज के समय में काफी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। आज लोग गैजेट्स के जरिए अपना काम-काज करते हैं। लोग लगातार नई टेक्नोलॉजी और एआई टूल पर शिफ्ट हो रहे हैं। पिछले साल ही ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लाइव किया था और अब ये धीरे-धीरे लोगों की जरुरत बन गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में एआई और रोबोट्स दुनिया पर राज करेंगे। एक तरह से देखा जाए तो हमारी हिंदी सिनेमा भी इसकी ओर इशारा कर रही है। अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जो इंसानों और रोबोट्स के बीच की कहानी दिखाती है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' भी टेक्नोलॉजी और रोबोट्स पर बेस्ड फिल्म है। इससे पहले भी रोबोट्स पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जो हमें ये समझाती है कि एडवांस टेक्नोलॉजी और रोबोट्स पर लोगों की डिपेंडेंसी कितनी ज्यादा बढ़ रही है।
रोबोट्स पर बेस्ड फिल्में
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक इंसान और रोबोट के बीच की लवस्टोरी और दोनों के बीच गहरी इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि आर्यन (शाहिद कपूर) को लड़की जैसी दिख रही एक रोबोट सिफरा (SIFRA- सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) से प्यार होने लगता है और वो उसे अपने घरवालों से भी मिलवाता है, लेकिन सिफरा का रोबोट होना, आर्यन की असल जिंदगी में काफी बदलाव लेकर आता है। जहां एक तरफ आर्यन जो एक इंसान है और उसमें हर तरह के इमोशन है, तो वहीं सिफरा जो दिखने में इंसान जैसी है, लेकिन एक रोबोट है, जो केवल एक मशीन है और उसमें किसी तरह का कोई इमोशन नहीं है। ये फिल्म हमें ये सिखाती है कि इंसानों के लिए रोबोट्स और एआई जितनी सकारात्मक है, उतनी ही ये इंसानों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव भी डालती है। इसलिए इंसानों और रोबोट्स के बीच एक फासला होना बेहद जरूरी है।
रजनीकांत फिल्म 'रोबोट'
इंसानों और रोबोट्स पर बेस्ड एक फिल्म और है। जी हां...हम रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'रोबोट' की बात कर रहे हैं। इस फिल्म में एक ऐसे साइंटिस्ट की कहानी दिखाई गई है, जो दुनिया की मदद करने वाला एक रोबोट बनाता है। इस रोबोट का नाम 'चिट्टी' होता है, लेकिन इंसान के बिहेवियर और इमोशंस को समझने में पक्का हो चुका ये रोबोट आगे चलकर अपनी मर्जी से चीजें करने लगता है और दुनिया की मदद करने के लिए बना ये रोबोट आगे चलकर इंसानों के लिए ही घातक हो जाता है। इसी तरह से रोबोट्स पर और भी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें 'हर', 'ए.आई', 'एंड्रॉयड कुंजप्पन' और 'डीमन सीड' जैसी कई फिल्में शामिल है। ये सभी फिल्में हमें सिखाती हैं कि अगर एआई और रोबोट्स इंसानों के लिए मददगार हैं, तो इन पर हमारी बढ़ती डिपेंडेंसी आगे चलकर हमारे लिए खतरा बन सकती है।
क्या आने वाले समय में फीमेल रोबोट्स से शादी करेंगे पुरुष?
'क्या आने वाले समय में फीमेल रोबोट्स संग शादी करेंगे पुरुष?' ये एक लाइन का सवाल बेहद जरूरी है। एक बार फिर उन हिंदी फिल्मों पर बात करते हैं, जिनकी कहानी इंसानों और रोबोट्स पर बेस्ड है। अभी हमने आपको शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बारे में बताया था। इस फिल्म में आर्यन (शाहिद कपूर) को एक रोबोट सिफरा (SIFRA- सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी भी करता है। ऐसी और भी कई फिल्में हैं, जिनमें रोबोट और इंसान के बीच प्यार और दोनों की शादी को दिखाया गया है। तो क्या इस तरह की हिंदी फिल्में इस तरफ इशारा कर रही है कि आने वाले समय में फीमेल ह्यूमनॉइड रोबोट इंसानों के रोजगार और पुरुषों के वर्चस्व को चुनौती देंगी?
स्कॉटिश AI एक्सपर्ट डेविड लेवी ने साल 2007 में ‘लव एंड सेक्स विद रोबोट’ नाम की एक किताब लिखी थी। डेविड लेवी कई महत्वपूर्ण AI प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं और उन्होंने रोबोट्स के विकास को करीब से देखा है। अपनी इस किताब में लेवी ने बताया कि आने वाले समय में इंसान और रोबोट्स के बीच सेक्शुअल और रोमांटिक रिश्ते संभव हैं। यह भी संभव है कि इंसानों और रोबोट्स के बीच शादियां होने लगे। लेवी की मानें, तो ऐसा अगले 25 सालों में ही होने लगेगा, लेकिन इंसानी भावनाएं वाले रोबोट्स बनने से पहले ही सिनेमाई जगत ने दुनिया को ‘रोबोट पार्टनर’ के ख्वाब दिखा दिए हैं।
क्या होता है ह्यूमनॉइड रोबोट?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति ने एक ह्यूमनॉइड रोबोट की भूमिका निभाई है। आइए आपको ह्यूमनॉइड रोबोट के बारे में बताते हैं। ह्यूमनॉइड रोबोट इंसान की तरह दिखने वाली मशीन है। इसमें रोबोट्स से हटकर इंसानों जैसा व्यवहार और भावनाएं हैं। टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ह्यूमनॉइड रोबोट इंसानों को पीछे छोड़ सकते हैं। ये खाना बनाने से लेकर गाने, दिल बहलाने और इलाज तक का काम कर सकते हैं। आने वाले वक्त में ह्यूमनॉइड रोबोट इंसानों के लाइफ पार्टनर भी बन सकते हैं।
दुनिया की पहली सेलिब्रिटी रोबोट
बहुत कम लोग जानते होंगे ह्यूमनॉइड रोबोट्स केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हैं। जी हां...आपने बिल्कुल सही सुना है। दुनिया की पहली सेलिब्रिटी रोबोट है सोफिया, जो दुनिया भर में घूम चुकी है। हाल ही में सोफिया को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के वक्त भारत में भी देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस दौरान सोफिया ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और इंदौर में लोगों से मुलाकात कर बातचीत भी की थी। सोफिया लोगों के साथ आसानी से घुलमिल सकती है और उन्हें अपना दोस्त बना सकती है। सोफिया अपने परिचित शख्स को चेहरे या आवाज से कई साल बाद भी पहचान सकती है। इन्हीं इंसानी खूबियों को देखते हुए उसे बाकायदा सऊदी अरब की नागरिकता भी दी गई है। अपनी मीठी आवाज और फ्रेंडली बात करने के तरीके से सोफिया को दुनिया भर में पॉपुलैरिटी मिली है और यही कारण है कि सोफिया को सेलिब्रिटी रोबोट कहा जाता है।