TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AP Dhillon के घर लॉरेंस-बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोल‍ियां, बोले- सलमान संग फील ले रहा है

AP Dhillon: घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने जमकर फायरिंग की। इसके बाद इस मामले पर गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर जिम्मेदारी ली।

Sidheshwar Nath Pandey
Published on: 2 Sept 2024 5:16 PM IST (Updated on: 2 Sept 2024 5:55 PM IST)
AP Dhillon
X

AP Dhillon (Pic: Social Media)

AP Dhillon: ब्राउन मुंडे और समर हाई जैसे फेमस गाना गाने वाले सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। घटना एक सितंबर की है। मगर फायरिंग की खबर अब सामने निकलकर आई है। बता दें कि सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है। घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने जमकर फायरिंग की। इसके बाद इस मामले पर गैंग ने फेसबुक पोस्ट कर जिम्मेदारी ली। साथ ही बताया कि सलमान खान के साथ होने की वजह से इनके घर के बाहर फायरिंग की गई।

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

यह फायरिंग एक सितंबर की रात में हुई है। वायरल फेसबुक पोस्ट में बताया गया कि रात में दो जगहों पर फायरिंग हुई। इनमें एक जगह विक्टोरिया आइलैंड सिंगर एपी ढिल्लों का घर है। घर के बाहर जमकर फायरिंग हुई। मामला आज सामने आया। वायरल फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। फायरिंग करने के पीछे वजय बताया गया कि एपी ढिल्लों एक्टर सलमान के गाने पर फील ले रहे थे। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के घर भी फायरिंग कर चुका है। फायरिंग के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


फेसबुक पर वायरल पोस्ट

घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा गया, "राम राम जी सारे भाईयों को 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और दूसरा वुडब्रिज टोरंटो है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।"



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story