×

कंगना से पंगा नहीं लेना चाहते रोहित, बोले- ना भाई ना इससे पंगा कौन लेगा

Rishi
Published on: 27 Jan 2018 5:28 PM IST
कंगना से पंगा नहीं लेना चाहते रोहित, बोले- ना भाई ना इससे पंगा कौन लेगा
X

मुंबई : टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के एक सत्र में निर्णायक और फिल्मकार करण जौहर ने कंगना और रोहित शेट्टी के एक अलग पक्ष को देखने आग्रह किया और दोनों के बीच एक ऐसे कामुक दृश्य का निर्णय लिया, जिसका निर्देशन करण को करना था। यहां जारी एक बयान के अनुसार, दृश्य का प्रसंग कुछ इस तरह था कि रोहित कंगना के पूर्व प्रेमी हैं और कंगना उनकी पूर्व प्रेमिका। कंगना चाहती है कि रोहित उनके जीवन में वापस आ जाएं।

ये भी देखें :‘मणिकर्णिका’ के सेट पर घायल हुईं कंगना, शूटिंग के दौरान लगी चोट

रोहित को 'दीवार' फिल्म के डायलॉग बोलने थे, "आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बेलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, क्या है क्या है तुम्हारे पास?" इसे एक कामुक अंदाज में बोलना था, जिसके लिए रोहित राजी हो गए।

जैसे ही करण ने एक्शन कहा, पटकथा के अनुसार कंगना ने उन्हें आकर्षित करने के लिए स्पर्श किया।

तभी रोहित ने कहा, "ना भाई ना इससे पंगा कौन लेगा?"

इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story