×

Junaid Khan व Khushi Kapoor की फिल्म की शूटिंग इस दिन से शुरू, जानिए रिलीज डेट

Junaid Khan & Khushi Kapoor Movie Release Date: आमिर खान के बेटे जुनैद खान व श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म Rom-Com की शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 13 May 2024 3:51 PM IST (Updated on: 13 May 2024 4:02 PM IST)
Junaid Khan & Khushi Kapoor Movie Update
X

Junaid Khan & Khushi Kapoor Movie Update

Junaid Khan & Khushi Kapoor Release Date: आमिर खान (Aamir Khan) के शहजादे जुनैद खान इस समय अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। खबरे ये भी आ रही हैं कि आमिर खान के बेटे Junaid Khan ने एक साथ तीन फिल्में साइन की हैं। लेकिन अभी तक उनकी फिल्मों को लेकर किसी प्रकार का अपडेट सामने नहीं आया था। लेकिन अब जाकर खबरें आ रही हैं कि आमिर खान के बेटे Junaid Khan श्रीदेवी की छोटी बेटी यानि Khushi Kapoor के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। और ये एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक होगा, तमिल में इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। और ये एक लवस्टोरी पर आधारित फिल्म हैं। चलिए जानते हैं कि जुनैद खान (Junaid Khan)व खुशी कपूर (Khushi Kapoor) कौन-सी फिल्म में नजर आएंगे और ये फिल्म कबतक रिलीज होगी

जुनैद खान व खुशी कपूर की फिल्म की शूटिंग इस दिन से शुरू (Junaid Khan & Khushi Kapoor Shooting Update)-

जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म की जून में शुरू होगी। रिपोर्ट्स कि माने तो निर्देशक अद्वैत चंदन ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई, जिसमें स्थानों की तलाश करना और माध्यमिक बनाई, जिसमें स्थानों की तलाश करना व माध्यमिक भूमिकाओं के लिए कलाकारों को अंतिम रूप देना शामिल था। अब इन तैयारियों के पूरा होने के साथ, उत्पादन मुंबई में अपना पहला चरण शुरू करने के लिए पूरी तैयारी में है। इससे पहले वह किन जगहों पर शूटिंग की जाए इसकी तलाश कर रहे हैं। पहले चरण की शूटिंग मुंबई में की जाएगी।

जुनैद खान व खुशी कपूर की फिल्म कब रिलीज होगी (Junaid Khan & Khushi Kapoor Movie Release Date)-

जुनैद खान (Junaid Khan) व खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म जून तक फ्लोर पर तो आ जाएगी। लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी, इसके बारे में अभी तक किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि जुनैद खान व खुशी कपूर की फिल्म अगले साल यानि 2025 तक रिलीज होगी।

आमिर खान के बेटे व श्रीदेवी की बेटी एक साथ करेंगे फिल्म (Junaid Khan & Khushi Kapoor to star in Hindi remake of Tamil Film)-

आमिर खान (Aamir Khan) का सपना था कि वो श्रीदेवा (Shreedevi) के साथ फिल्म बनाए, जिसके लिए उन्होंने स्क्रिप्ट भी लिख ली थी। लेकिन उनका ये सपना साकार नहीं हुआ और ये एक सपना ही रह गया। अब जाकर आमिर खान के शाहजादे यानि Junaid Khan जोकि अक्सर अपनी सिंपलसिटी की वजह से जाने जाते हैं उनका ये सपना पूरा करने जा रहे हैं और श्रीदेवी की बेटी Khushi Kapoor के साथ एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक में रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन आमिर के सबसे भरोसेमंद निर्देशक बेहद प्रतिभाशाली अद्वैत चंदन करेंगे। बता दे कि इस फिल्म का अभी तक कोई शीर्षक तय नहीं किया गया हैं। लेकिन इतना पता है कि ये फिल्म 2022 में हिट रही तमिल फिल्म Love Today की हिंदी रीमेक होगी। जिसे प्रदीप रंगनाथन द्वारा निर्देशित किया गया था और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया था। जिसमें कल्पथी एस. अघोरम. कल्पथी एस. गणेशव कल्पथी एस. सुरेश शामिल थे। तो वहीं जुनैद खान व खुशी कपूर की फिल्म का निर्माण सृष्टि बहन व फैंटम फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. यह प्रतिष्ठित बैनर जिसने क्वीन, मसान व उड़ता पंजाब जैसी फिल्में बनाई थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story