×

Romantic Web Series: इस हफ्ते पार्टनर के साथ लें रोमांस का मजा, देख डाले ये रोमांटिक सीरीज

Romantic Web Series: क्या आपको भी रोमांटिक सीरीज और फिल्में देखना पसंद है? तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 17 Sept 2023 10:17 AM IST
Romantic Web Series: इस हफ्ते पार्टनर के साथ लें रोमांस का मजा, देख डाले ये रोमांटिक सीरीज
X

Romantic Web Series: इन दिनों लोग थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों की पहली पसंद बन गया है, जहां उन्हें हर तरह की सीरीज देखने को मिलती है। फिर चाहे वो क्राइम सीरीज हो, हॉरर हो या फिर रोमांटिक, लेकिन आज हम आपको यहां उन रोमांटिक वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख आपको भी अपनी लव स्टोरी जरूर याद आ जाएगी।

इंदौरी इश्क (Indori Ishq)

'इंदौरी इश्क' इंदौर के एक ऐसे कपल की कहानी है, जिसमें एक टीनएज के प्यार को पाने का जनून दिखाया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। सीरीज के 9 एपिसोड है, जिसमें रित्विक साहोर और वेदिका भंडारी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह सीरीज आप फ्री में MX Player पर देख सकते हैं।

फ्लेम्स (Flames)

यह सीरीज बचपन के प्यार पर बेस्ड एक क्यूट सी लव स्टोरी है, जो आपको भी आपके बचपन के प्यार की याद दिला देगा। इस सीरीज को आप MX Player पर देख सकते हैं। अब तक इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ऋत्विक साहोरे, तान्या मानिकतला, सोनाक्षी ग्रोवर और शिवम काकर लीड रोल में है।

कॉलेज रोमांस (College Romance)

ये सीरीज अब तक की मोस्ट लेवेलबल वेब सीरीज है, जिसमें प्यार, रोमांस और दोस्ती का तगड़ा कॉम्बिनेशन है। इस सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस सीरीज की कहानी में कॉलेज के दौरान होने वाले प्यार और दोस्ती को दिखाया गया है। ये सीरीज आप 'सोनी लिव' पर देख सकते हैं।

ब्रोकन-बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)

'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज में सोनिया राठी भी मैन किरदा में थीं। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, लेकिन इसके पहले दो पार्ट में हरलीन सेठी और विक्रांत मेसी लीड रोल में थे। यह सीरीज आप MX Player पर देख सकते हैं।

लव एट फर्स्ट साइट (Love at First Sight)

इस सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं। इस सीरीज में बेन हार्डी मैन लीड में है। सीरीज में आपको एक कपल की क्यूट लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जिसकी शुरुआत होती है लव एट फर्स्ट साइट वाले लव से। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story