×

Ronit Roy Wedding Pic : मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Ronit Roy Wedding Pic : टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर रोनित रॉय इस समय लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि एक्टर ने हाल ही में दूसरी शादी की है जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 26 Dec 2023 9:02 AM GMT
Ronit Roy Wedding Pic
X

Ronit Roy Wedding Pic (Photos - Social Media)  

Ronit Roy Wedding Pic : शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है और बॉलीवुड में भी शादियों का द्वारा देखा जा रहा है। रविवार को जहां बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ शादी की है तो अब उसके बाद चर्चित एक्टर रोनित रॉय को भी दोबारा शादी करते हुए देखा गया। रोनित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी के बारे में फैंस को जानकारी दी है। उनकी शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है और लोग उन्हें जमकर बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोनित में की दूसरी शादी

रोनित राय की शादी में उनके 16 साल के बेटे को भी शामिल होते हुए देखा गया और कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। दरअसल एक्टर की इस शादी में थोड़ा ट्विस्ट है दरअसल उन्होंने तीसरी शादी अपनी दूसरी पत्नी से ही की है। इन दोनों की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। जिसके बाद जश्न मनाते हुए इन दोनों ने दोबारा सात फेरे लेकर अपने वचनों को निभाया है। इस दौरान एक्टर की पत्नी नीलम को लाल रंग की साड़ी में गहनों के साथ किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजा हुआ देखा गया। रोनित भी सफेद और लाल रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए काफी डैशिंग नजर आ रहे थे।


बेटा भी हुआ शामिल

कपल की दूसरी शादी के दौरान उनका 16 साल का बेटा अगस्त्य बोस थी मौजूद था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आई है उसमें अगस्त्य को जोर-शोर से अपने माता-पिता की शादी को एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि रोनित ने ये शादी गोवा में की है। सामने आई तस्वीर और वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।


टूट गई थी पहली शादी

रोनित रॉय ने साल 2003 में एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से दूसरी शादी की थी। रोनित की पहली शादी जोहाना नाम की महिला से हुई थी। हालांकि, ये ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। खबरों में यह भी बताया जाता है की पहली शादी से उनका एक बच्चा भी है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story