×

दुष्कर्म मुद्दे पर चुप रहने के लिए इस एक्ट्रेस को दी गई 10 लाख डॉलर की पेशकश

By
Published on: 30 Oct 2017 4:21 PM IST
दुष्कर्म मुद्दे पर चुप रहने के लिए इस एक्ट्रेस को दी गई 10 लाख डॉलर की पेशकश
X

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री रोज मैकगोवन का कहना है कि उनके द्वारा हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन पर दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले में चुप्पी साधने के लिए उन्हें 10 लाख डॉलर की पेशकश की गई थी।

वेबसाइट 'एनवाईटाइम्स डॉट कॉम' के मुताबिक, मैकगोवन का कहना है कि उन्हें विंस्टीन के किसी करीबी शख्स द्वारा इस रकम की पेशकश की गई। शुरुआत में वह 60 लाख डॉलर में यह सौदा करने के लिए तैयार हो गईं, लेकिन इसके बाद उन्होंने इससे पीछे हटने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: WOW: शेफाली शाह ने अमिताभ बच्चन को दिया जन्मदिन को ऐसा तोहफा कि…

मैकगोवन ने कहा, "मेरे पास ऐसे लोग आए जिन्होंने मुझे रकम की पेशकश की ताकि मैं अपनी कला को वित्त पोषित कर सकूं। मैंने अंदाजा लगाया कि मैं उससे तीस लाख डॉलर से ज्यादा रकम ले सकती हूं, लेकिन बाद में मैंने महसूस किया कि मैं गलत कर रही हूं, मुझे तुम्हारा धन नहीं चाहिए। यह मुझे घृणास्पद महसूस कराएगा।"

अभिनेत्री ने कहा कि वह 20 सालों तक इस मामले में चुप्पी साधे रहीं। उनका उत्पीड़न हुआ। यह समय उठ कर खड़े होने और बहादुर बनने का है।

-आईएएनएस



Next Story