×

रोशनी चोपड़ा ने जैसे लगाया स्वीमिंग पुल में हॉटनेस का तड़का, देखिए कैसे बच्चे ने बंद कर ली आंखें

suman
Published on: 4 May 2017 3:43 PM IST
रोशनी चोपड़ा ने जैसे लगाया स्वीमिंग पुल में हॉटनेस का तड़का, देखिए कैसे बच्चे ने बंद कर ली आंखें
X

मुंबई: टीवी सीरियल ‘कसम से’ में पिया के रोल से फेमस एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर स्विमिंग पूल की फोटोज शेयर की है। वो स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही है। रोशनी के साथ उनका बेटा भी दिखाई दे रहा है। रोशनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है,समर लव

आगे...

बता दें कि रोशनी ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’, ‘आहट’, ‘प्यार में ट्विस्ट’ जैसे कामयाब सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वे जल्द ही सुनील ग्रोवर के आने वाले शो का हिस्सा भी होंगी। रोशनी चोपड़ा ने फिल्ममेकर आनंद चोपड़ा से शादी की थी। साल 2012 में रोशनी चोपड़ा ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया, जबकि साल 2014 में रोशनी ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. बता दें कि रोशनी का यशराज परिवार से संबंध हैं और इनकी छोटी बहन दिया भी एक्ट्रेस हैं।

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...



suman

suman

Next Story