×

इस किन्नर का भी है बिग बॉस जाने का ख्वाब, क्या सलमान करेंगे पूरा

suman
Published on: 17 Jan 2017 1:58 PM IST
इस किन्नर का भी है बिग बॉस जाने  का ख्वाब, क्या सलमान करेंगे पूरा
X

मुंबई: सीरियल छोटी बहू से फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक रियलिटी शो बिग बॉस में गेस्ट के रुप में दिखी थी, लेकिन उनकी दिल्ली तमन्ना है कि वे इस रियलटी शो का हिस्सा भी बने। इन दिनों वे सीरियल शक्ति-अस्तित्व के अहसास की में किन्नर के रोल के कारण चर्चा में है। टीवी पर दिखाए जाने वाले इस सीरियल की लोकप्रियता से रुबीना बहुत खुश हैं।

आगे पढ़ें रुबीना ने क्या कहा...

कुछ दिनों पहले रुबीना टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर आई थीं, उनका कहना है कि अगर मौका दिया गया तो वो इस शो का हिस्सा होना पसंद करेंगी। रुबीना ने कहा, कि वे कभी भी बिग बॉस शो को फॉलो नहीं करी थी। मगर बिग बॉस के इस सीजन में न सिर्फ उन्हें बिग बॉस के घर में समय बिताया, बल्कि इस शो को समझने के लिए इनके कुछ एपिसोड्स भी देखे।

आगे पढ़ें रुबीना ने क्या कहा...

यदि बिग बॉस के निर्माता इस घर में रखते हैं तो वे खुशी से इसका हिस्सा बनेंगी। किन्नर बहू के अपने रोल पर रुबीना ने कहा कि सबसे अलग और हट के लगा, तो उन्होंने इस रोल के लिए अपनी हांमी भर दी।



suman

suman

Next Story