×

Rupali Ganguly Children: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली के कितने बच्चे हैं जानिए

Rupali Ganguly Son: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं, बेटे और सौतेली बेटी

Shikha Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 12:52 PM IST
Rupali Ganguly Children
X

Who is Rupali Ganguly Son

Rupali Ganguly Children: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इन दिनों अपने टीवी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। बता दे कि रूपाली गांगुली की शादी अश्विन के साथ हुई है। Rupali Ganguly के पति की ये दूसरी शादी है। रूपाली गांगुली के पति अश्विन की पहली पत्नी से एक बेटी है, जिसका नाम ईशा वर्मा है। ईशा वर्मा ने रूपाली गांगुली के ऊपर काफी सारे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उनसे उनके पिता को छिना है। जिसके बाद रूपाली गांगुली ने इन सब आरोपो का जवाब देते हुए अपनी सौतेली बेटी (Rupali Ganguly Step Daughter) पर मानहानि का केस दायर किया है। तो वहीं उनके बेटे के बारे में ऐसी बात बोल दी है, जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित हो गया है।

रूपाली गांगुली के बेटे का नाम क्या है (Who is Rupali Ganguly Son)-

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अश्विन वर्मा संग विवाह किया था। लेकिन अश्विन के वर्मा पहले से ही शादी शुदा हैं। पहली शादी से अश्विन की दो बेटियाँ भी हैं। जिनका नाम ईशा वर्मा है। ईशा वर्मा ने Rupali Ganguly पर आरोप लगाया है। कि उन्होंने एक शादीशुदा व्यक्ति से रिश्ता रखा था। तो वहीं उनके बेटे के बारे में भी अजीबो-गरीब खुलासे किए हैं। बता दे कि रूपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा का एक बेटा भी है। जिसका नाम रूद्रांश हैं। जिन्होंने हालहि में अपना 10वॉ जन्मदिन मनाया है।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बेटे को लेकर ईशा वर्मा ने आरोप लगाया है कि- हमें कुछ नहीं बताया गया, जब आप भारत जाते हैं और आपके पिता (Rupali Ganguly Father) कहते हैं कि वे आपसे मिलना चाहते, तो यह बहुत अजीब लगता है। वे रूपाली गांगुली के साथ थे और उनका एक बेटा भी ता। उन्होंने सभी को बताय कि उनका बेटा समय से पहले ही पैदा हो गया था। लेकिन यह सब झूठ है उन्होंने फरवरी में शादी की और अगस्त में एक बेटे (Rupali Ganguly Son) को जन्म दिया। मेरे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि वह शादी से पहले ही गर्भवती थी।

इन सबके बात रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा (Rupali Ganguly Step Daughter) पर मानहानि का केस दायर कर दिया है। रूपाली गांगुली ने उनके चरित्र और निजी जीवन को कथित रूप से बदनाम करने के लिए 50 करोड़ रूपये का मुआवजा मांगा गया है। अभिनेत्री ने ईशा द्वारा दिए गए, झूठे और नुकसानदायक बयान के जवाब में कानूनी नोटिस दायर किया है। वकील सना रईस खान के नेतृत्व में रूपाली की कानूनी टीम ने उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story