×

15 अगस्त को लखनऊ के बुज़ुर्ग, बच्चे और दिव्यांग मुफ्त में उठाएंगे ‘रुस्तम’ का मज़ा

By
Published on: 11 Aug 2016 12:13 PM GMT
15 अगस्त को लखनऊ के बुज़ुर्ग, बच्चे और दिव्यांग मुफ्त में उठाएंगे ‘रुस्तम’ का मज़ा
X

लखनऊ: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ फ्राइडे को रिलीज हो रही है। यह फिल्म देशभक्ति पर बनी हुई है इंडिपेंडेंस डे की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुज़ुर्गो, दिव्यांगों और बच्चों को फिल्म ‘रुस्तम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार के आदेश पर 15 अगस्त के दिन लखनऊ के सभी मॉल मल्टीप्लेक्स में फिल्म ‘रुस्तम’ की फ्री स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसका लुत्फ़ शहर के बुज़ुर्ग , स्कूली बच्चे और दिव्यांग मुफ्त में उठा सकेंगे।

dm order copy

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज़ की फिल्म ‘रुस्तम’ नेवी अफसर नानावती की सत्य घटना पर आधारित है। 12 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म जमकर धमाल मचाएगी। इतना ही नहीं इस फिल्म को कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी प्रमोट किया है। लोगों में भी पहले से इसका ख़ासा दिखाई दे रहा है।

Next Story