×

Salman Khan In Sa Re Ga Ma Pa: सलमान ने रियलिटी शो के इस कंटेस्टेंट को कहा 'अजीब किस्म का बेवकूफ इंसान', जानें आखिरकार ऐसा क्या कर दिया कंटेस्टेंट ने

Salman Khan In Sa Re Ga Ma Pa: भाईजान ने रियलिटी शो के एक कंटेस्टेंट को हाल ही में खूब तेज फटकार लगाई है।

Priya Singh
Written By Priya SinghPublished By Monika
Published on: 29 Nov 2021 1:16 PM IST
Salman Khan
X

सलमान खान (photo : सोशल मीडिया ) 

Salman Khan In Sa Re Ga Ma Pa: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के साथ -साथ सपाट बयानी के लिए प्रसिद्ध हैं। अभिनेता किसी भी व्यक्ति को उसकी गलती पर तुरंत फटकार लगा देते हैं। भाईजान ने रियलिटी शो के एक कंटेस्टेंट को हाल ही में खूब तेज फटकार लगाई है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने हालिया रिलीज्ड फिल्म "अंतिम : द फाइनल ट्रूथ" (Antim: The Final Truth) को प्रोमोट करने के लिए जी टीवी के सिंगिंग शो 'सा रे गा मा पा ' (show Sa re ga ma PA ) के सेट पर गए थें। इस दौरान शो के सभी सदस्यों ने अभिनेता का ताली बजाते हुए पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सलमान खान फिल्म के पूरे स्टार कास्ट के साथ गए थे। वहीं सलमान के जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने उन्हें याद दिलाया कि 12 साल पहले उन्होंने इसी सेट पर अपना टी- शर्ट उतारा था। जिसपर अभिनेता सलमान खान अपने जीजा के डिमांड को यह कहते हुए पूरा करते हैं कि हम लड़की वाले हैं, जो जीजा जी कहेंगे हम करेंगे।

शो के इस एपिसोड के दौरान दिखाया जाता है कि आयुष कहते हैं, "12 साल पहले आपने सा रे गा मा में शर्ट उतारी थी।" आयुष के इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सलमान कहते हैं, " जो जीजाजी कहेंगे हम वो करेंगे, हम लड़की वाले हैं।" इसी के साथ सल्लू मियां पूरे स्टाइल के साथ सभी के सामने अपनी शर्ट उतार फेकते हैं। सल्लू को ऐसा करते देख शो के सभी सदस्य खड़े हो जाते हैं। और वो सिटी के साथ -साथ तेजी से तालियां बजाने लगते हैं। बता दें कि इससे पहले एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान द्वारा अभिनीत गाना 'ओ ओ जाने जाना' पर परफॉरमेंस दिया था जिसके बाद अभिनेता के जीजा ने उनसे यह डिमांड किया।

सलमान खान ने कंटेस्टेंट से पूछा ये सवाल

शो में आगे कंटेस्टेंट दीपायन बनर्जी एवरग्रीन सॉन्ग 'मौसम दोस्ती का' पर प्रतियोगी राज श्री के साथ परफॉर्मेंस देते हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस सभी को पसंद आता है और सलमान खान उनके साथ इस गाने को दोहराते हुए दिखाई देते हैं। जिसके बाद कंटेस्टेंट दीपायन बनर्जी , सलमान खान के साथ अपनी लव लाइफ (Love Life) को शेयर करते दिखाई देते हैं। कंटेस्टेंट दीपायन बनर्जी (Deepayan Banerjee) भाईजान को बतातें हैं, " मैंने ब्रेक अप के बाद टैटू करवाया है।" इसपर सलमान खान उनसे पूछते हैं कि कितने साल हो गएं आपको ये टैटू करवाए हुए। कंटेस्टेंट भाईजान के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि 8 - 9 साल। कंटेस्टेंट के इस बात को सुनकर अभिनेता हैरान हो जाते हैं और वो कहते हैं, "तुम अजीब किस्म के .....इंसान हो।"

वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान के इस बात को सुनकर शो के जज ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। शो के इस वीडियो को सिंगर विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम (Vishal Dadlani Instagram) पर शेयर किया है। इस बीच अभिनेता आयुष शर्मा अपने गाना ' चोगारा तारा' पर थिरकते दिखाई देते हैं। वहीं सलमान खान को गाना 'तेरे नाम' पर इमोशनल होते देखा जाता है। शो के दौरान होस्ट आदित्य नारायण अभिनेता से पूछते हैं, "सर, अंतिम बार आप कब नाराज हुए थें?" जिसका जवाब देते हुए सल्लू मिया कहते हैं कि अरसा हो गया है। वहीं आदित्य उनसे अगला सवाल करते हैं कि अंतिम बार आप किसकी शादी की खबर सुनकर रोए थें। आदित्य के सवाल का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं, " कभी नहीं रोया हूं सर, किसी की शादी हो जाए यह सुनकर मैं हमेशा खुश होता हूं।"




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story