×

प्रभास की बर्थडे पर देखें 'साहो' का ये धांसू VIDEO

Manali Rastogi
Published on: 23 Oct 2018 3:55 PM IST
प्रभास की बर्थडे पर देखें साहो का ये धांसू VIDEO
X

मुंबई: 'बाहुबली' फेम प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी बर्थडे पर फिल्म 'साहो' का वीडियो मेकिंग जारी हो गया है। यह वीडियो 1 मिनट 22 सेकंड का है। इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि जो मेहनत प्रभास ने ‘बाहुबली’ में की है उतनी मेहनत उन्होंने यहां भी की है।

यह भी पढ़ें: HC के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

इस वीडियो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। यानी जो लोग एक्शन फिल्मों के शौकीन है, उनके लिए ये फिल्म खास होने वाली है। वीडियो को देखने के बाद आप ये कह सकते हैं कि इसे खासतौर पर उनकी बर्थडे के लिए तैयार किया है। वीडियो में आप प्रभास का नया लुक पसंद करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: SEX लाइफ की वाट लगी है, दवा नहीं ‘पलंगतोड़’ पान खोजिए

यहां देखें वीडियो

Courtesy: UV Creations

यह भी पढ़ें: HC के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चौथी मंजिल से कूदकर दी जान



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story