×

सचिन की फिल्म 26 मई को रिलीज, इसमें उनके जीवन के कई पहलुओं से होंगे रूबरू

suman
Published on: 24 May 2017 11:23 AM IST
सचिन की फिल्म 26 मई को रिलीज, इसमें उनके जीवन के कई पहलुओं से होंगे रूबरू
X

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनीं फिल्म 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' देखकर लोग क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर के अनछुए पहलुओं को जान पाएंगे। सचिन फिलहाल अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताएगी। उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर 24 साल तक पिच पर लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को लेकर शासन किया था।

आगे...

फिल्म 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए पूरी क्रिकेट टीम एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। सचिन काफी अंतर्मुखी व्यक्ति रहे हैं, इसलिए खेल प्रेमी दर्शकों ने अभी तक इस क्रिकेट खिलाड़ी की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाए हैं। यह फिल्म उनकी निजी जिंदगी से रूबरू करवाएगी, जिसमें सचिन पुत्र, पति, पिता, भाई और मित्र के रूप में भी नजर आएंगे। रवि भगचंदका और कार्निवल मोशन पिक्च र्स के श्रीकांत भासी द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story