×

Sadashiv Amrapurkar : फेमस एक्टर सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग, एक महिला हुई घायल

Sadashiv Amrapurkar : अपने पॉजिटिव और नेगेटिव फिर दारू के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर एक्टर सदाशिव के घर में आगजनी की घटना हो गई है। इस घटना में एक महिला घायल हुई है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 14 Dec 2023 10:15 AM IST
Actor Sadashiv Amrapurkar Home Fire
X

Actor Sadashiv Amrapurkar Home Fire

Sadashiv Amrapurkar : अपने जमाने के मशहूर एक्टर में शुमार सदाशिव अमरापुरकर के घर में आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट में हुई है जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर करीब 2:00 बजे आगे की यह घटना हुई है और जिस समय यह आग लगी तब घर पर लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

सदाशिव के घर में आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदाशिव अमरापुरकर के सुमन अपार्टमेंट में चार फ्लैट हैं और जहां पर आग लगी है वह उनकी पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है और फिलहाल इसे किराए पर चढ़ाया गया है। ज्योति नाम की एक महिला किराए से रहती है और जिस समय आगजनी की घटना हुई उसे समय महिला घर में ही मौजूद थी।

घायल हुई महिला

घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अचानक आग लगने की वजह से घर में मौजूद महिला को हल्की-फुलकी चोट लग गई है। हालांकि जैसे ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी लगी तुरंत ही दमकल मौके पर पहुंचा और अकबर काबू पाया और समय रहते महिला को बाहर निकाल लिया गया और आग भी बुझा दी गई। बता दें कि सदाशिव अब इस दुनिया में नहीं है और साल 2014 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

फेमस एक्टर थे सदाशिव

बता दें कि सदाशिव अमरापुरकर अपने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। उनका बैकग्राउंड थिएटर से आता है और इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपने शानदार किरदारों से दर्शकों के बीच एक खास जगह हासिल की। उन्होंने गोविंद नहलाने की फिल्म अर्ध सत्य से डेब्यू किया था और उसके बाद उन्हें लगभग 60 फिल्मों में देखा गया।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story