×

Sai Pallavi Video: साई पल्लवी ने कहा भारतीय सेना को आंतकवादी, कश्मीर पर दिया ऐसा बयान वीडियो वायरल

Sai Pallavi Video On Indian Army: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने भारतीय सेना और कश्मीर पर दिया ऐसा बयान की मच गया घमासान देखें वायरल वीडियो

Shikha Tiwari
Published on: 26 Oct 2024 9:30 AM IST
Sai Pallavi Video Viral
X

Sai Pallavi Statement For Indian Army Video Viral

Sai Pallavi Video Viral: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस और रणवीर कपूर के साथ फिल्म रामायण में सीता माता का किरदार निभाने जा रही हैं। जिसकी आधी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। अब जाकर साई पल्लवी ने भारतीय सेना और कश्मीर के मुद्दे पर एक ऐसा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से साई पल्लवीं (Sai Pallavi) को ट्रोल किया जा रहा है। तो वहीं Sai Pallavi के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह घमासान मच चुका है।

साई पल्लवी ने भारतीय सेना को कहा आतंकी वीडियो वायरल (Sai Pallavi Statement For Indian Army Video Viral)-

नितेश तिवारी की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने जा रही साई पल्लवी (Sai Pallavi) इस समय ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। साई पल्लवी अक्सर अपनी सादगी, डांस और एक्टिंग की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन इस बार साई पल्लवी के सुर्खियों में आने का विषय कोई फिल्म या उनका डांस नहीं हैं। Sai Pallavi द्वारा 2022 में दिया हुआ बयान हैं। बता दे कि Sai Pallavi ने एक चैनल को 2022 में इंटरव्यू दिया, जिसमें साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने भारतीय सेना के बारे में कहा कि-"पाकिस्तान के लोग समझते हैं कि भारतीय सेना एक आतंकवादी का समूह है। लेकिन हमारे लिए वे नहीं हैं। मैं इस हिंसा को नहीं समझती।"

इसके अलावा साई पल्लवी ने कश्मीर पर भी बात की है। जबसे साई पल्लवी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस समय से साई पल्लवी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। और उनके इस पुराने इंटरव्यू ने घमासान मचा दिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story