TRENDING TAGS :
Saif Ali Khan ही नहीं, Shahrukh khan भी थे अटैकर के निशाने पर, पुलिस ने किया शॉकिंग खुलासा
Saif Ali Khan Attack Case: पुलिस ने एक दिन के अंदर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब इस केस में एक शॉकिंग खुलासा किया गया है।
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड गलियारों से बीते दिनों बेहद शॉकिंग खबर सामने आई, दरअसल सैफ अली खान के घर आधी रात में घुसकर एक संदिग्ध व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन बीच बचाव में जब सैफ अली खान वहां पहुंचें तो शख्स ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने एक दिन के अंदर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब इस केस में एक शॉकिंग खुलासा किया गया है।
शाहरुख खान पर हो सकता था हमला
सैफ अली खान अटैक केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि उस शख्स के निशाने पर पहले शाहरुख खान का बंगला मन्नत भी था, लेकिन तगड़ी सिक्योरिटी के चलते वह मन्नत में नहीं घुस पाया। हमलावर इसी हफ्ते शाहरुख खान के घर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उनका प्लान कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने फिर सैफ अली खान के घर को अपना निशाना बनाया। हालांकि अब पुलिस मामले की छानबीन करने शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंच चुकीं है।
सैफ अली खान को लगी गहरी चोट
बता दें कि सैफ अली खान पर हमलावर ने 6 बार चाकू से हमला किया। सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए थे, फिर उन्हें आधी रात में ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं। सैफ दो-तीन दिनों में डिस्चार्ज होकर घर वापस आ जाएंगे। बताते चलें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर यह घटना 16 जनवरी की रात में हुई थी। रात करीब 2 बजे एक अनजान शख्स तैमूर और जेह के रूम में घुस गया, वह तैमूर और जेह की नैनी पर हमला करते हुए एक करोड़ की मांग करने लगा, शोर शराबा सुन सैफ अली खान वहां आए और वे अपने परिवार की बचाने के लिए उससे भिड़ गए, इतने में उस संदिग्ध ने सैफ अली खान पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया, और सीढ़ियों के सहारे भाग निकला।