×

Saif Ali Khan Attack केस में पुलिस ने दिखाई तेजी, पकड़ा गया आरोपी

Saif Ali Khan Attack Case: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोप को गिरफ्तार कर लिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jan 2025 12:27 PM IST (Updated on: 17 Jan 2025 12:36 PM IST)
Saif Ali Khan Attack Case
X

Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, लोगों के मन में कई सवाल चल रहें हैं कि आखिर इतने बड़े अभिनेता के घर इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी ऐसी घटना कैसी हो सकती है। इसके अलावा भी कई सवाल हैं कि आखिर किस वजह से अटैकर सैफ अली खान के घर में घुसा। फिलहाल अब इन सब सवालों का जवाब जल्द ही मिल सकता है, क्योंकि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोप को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार हुआ आरोपी

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाली खबर जब से सामने आई है, सभी शॉक्ड हैं, वहीं पुलिस भी बीते दिन से ही अपना पूरा जोर लगागर मामले की छानबीन कर रही है, अब इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अपनी हिरासत में लेकर पूरी घटना की पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को कुछ घंटे पहले ही बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास से पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।

जानिए कब हुई थी घटना

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर यह घटना 16 जनवरी की रात में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 2 बजे एक अनजान शख्स तैमूर और जेह के रूम में घुस गया, वह नैनी पर हमला करते हुए एक करोड़ की मांग करने लगा, शोर शराबा सुन सैफ अली खान वहां आए और वे अपने परिवार की बचाने के लिए उससे भिड़ गए, इतने में उस संदिग्ध ने सैफ अली खान पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया, सैफ अली खान पर 6 बार वार किया गया था, जिससे उन्हें बुरी तरह चोटे आईं हुईं थीं। आधी रात उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की और अब वे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं, सैफ अली खान दो तीन दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story