TRENDING TAGS :
Saif Ali Khan हमला मामले की जांच करने वाले अजय लिंग्नुकर कौन हैं, जानिए
Who is Ajay Lingnurkar Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान केस की जाँच करने वाले ऑफिसल अजय लिंग्नुकर कौन हैं जानिए
Saif Ali Khan Investing Office Ajay Lingnurkar: सैफ अली खान कल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) केस की जाँच करने वाले ऑफिसर सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया गया है। अब सैफ अली खान केस की पूरी जाँच Ajay Lingnurkar करेंगे। पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी फकीर पांच महीने से अधिक समय से मुंबई में रह रहा था। छोटे-मोटे काम करता था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा था।
सैफ अली खान केस की जाँच करने वाले अजय लिंग्नुरकर कौन है-
सैफ अली खान पर हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह लिंगनूरकर को नियुक्त किया गया है। जांच के बीच यह बदलाव किया गया है। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमला मामले के आरोपी शहजाद के घर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। इसके बाद भी पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और कार्यवाई को आगे बढ़ा रही है लेकिन इस बीच बुधवार सुबह खबर की मामले की जांच करने वाले अधिकारी को बदल दिया गया है। Ajay Lingnurkar के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है।
पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी को-
बता दे कि शहजाद को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरूआती पूछताछ में कबूल किया है कि वह उस रात सैफ अली खान के घर गया था और उसने सैफ अली खान पर हमला भी किया था।
मुंबई पुलिस को सैफ अली खान की बिल्डिंग से आरोपी शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट मिले है, जिनकी जांच की जा रही है। ये फिंगर प्रिंट साढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ-साथ सीढ़ियों से मिले हैं। आरोपी ने सैफ के घर में घुसने और बाहर निकलने के लिए इन्हीं सीढ़ियों का प्रयोग किया था। इन फिंगर प्रिंट को इस केस में अहम सबूत माना जा रहा है।