×

करीना की प्रेगनेंसी पर भड़की सैफ की एक्स-वाइफ अमृता, जाने क्या कहा?

shalini
Published on: 5 July 2016 4:01 PM IST
करीना की प्रेगनेंसी पर भड़की सैफ की एक्स-वाइफ अमृता, जाने क्या कहा?
X

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब खानदान मतलब सैफ अली खान के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान की प्रेगनेंसी की खबर पर खुद सैफ ने मोहर लगा दी है।

बता दें कि इस बात से सैफ और करीना दोनों ही काफी खुश हैं। उनके परिवार से लेकर दोस्तों तक, हर कोई काफी खुश है। लेकिन खबर आ रही है कि करीना कपूर खान के प्रेग्नेंट होने की खबर से सैफ अली खान की एक्स-वाइफ खुश नहीं हैं।

क्या कहा अमृता ने

बता दें कि जानी-मानी बॉलीवुड वेबसाइट रिपोर्टर ने जब अमृता से करीना की प्रेग्‍नेंसी के बारे में पूछा, तो वे भड़क गईं और उन्‍होंने कहा,' ये सवाल पूछने की हिम्‍मत तुम्‍हारे अंदर कहां से आई? तुम अलग-अलग लोगों से यही सवाल पूछ रही हो? तुम हो कौन? दोबारा मुझे फोन मत करना।'

यह कहकर अमृता ने फोन काट दिया। अब अमृता के इस रिएक्शन को लेकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाकई अमृता को करीना कि प्रेगनेंसी वाली खबर से ख़ुशी नहीं है। इसके बारे में तो खुद अमृता ही जानती होंगी।



shalini

shalini

Next Story