×

VIDEO : सैफ अली खान के बेटे को नहीं है इंडियन कल्चर और खाने की जानकारी

By
Published on: 1 Sept 2017 12:10 PM IST
VIDEO : सैफ अली खान के बेटे को नहीं है इंडियन कल्चर और खाने की जानकारी
X
saif ali khan film chef trailer release indian culture and food entertainment

मुंबई: अभिनेता-निर्माता सैफ अली खान मनोरंजक फिल्म 'शेफ' के साथ पर्दे पर छाने को तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ जो खान-पान, मौज मस्ती और परिवारिक संबंधों की मिठास से भरपूर है।

लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में उत्तर और दक्षिण भारतीय संस्कृतियों की झलक के साथ ही एक सफल शेफ की जिंदगी और अपनी मां के साथ रहने और पिता के साथ की कमी महसूस करने वाले बेटे की कहानी दर्शाई गई है।

यह भी पढ़ें :TEASER : बोल्डनेस की हद से आगे है ‘जूली 2’ का टीजर, 4 सितंबर को होगी रिलीज

जॉन फेवर्यू की हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' पर आधारित इस फिल्म में भी माता-पिता अलग रहते हैं।

उत्तर भारतीय पिता की भूमिका निभा रहे सैफ छुट्टी लेकर अपने बेटे के साथ कुछ वक्त गुजारते हैं, जिसके बाद एक सब्जीमंडी, खाने की अलग-अलग जगहों और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की उनकी यात्रा का मजेदार दौर दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में स्पष्ट है कि बेटे को उत्तर भारतीय संस्कृति और भोजन की कम जानकारी है। पिता और बेटा दोनों केले के पत्ते पर चावल खाते दिखाई देते हैं तभी पिता छोटे भटूरे का जिक्र करता है, जिस पर बेटे का सवाल होता है कि 'छोटे भटूरे क्या होते हैं' ?

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ ‘जुड़वां 2’ का ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’, वरुण लगा रहे मदद की गुहार

तभी शेफ को अहसास होता है कि उसे अपने बेटे के लिए पैसे कमाने से अधिक उसे समय देने की भी जरूरत है। इसलिए वह अपने पेशे से बेहद लगाव के बावजूद अपनी जिंदगी और बेटे को ज्यादा समय देने का फैसला करता है।

'शेफ' छह अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें स्वर कांबले, पद्मप्रिया और चंदन रॉय सान्याल जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



Next Story