×

Saif Ali Khan health update: अब कैसी है सैफ अली खान की हालत? टीम ने दिया अपडेट

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की हेल्थ से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, उनकी टीम ने बताया कि अब सैफ अली खान की हालत कैसी है।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Jan 2025 1:14 PM IST (Updated on: 16 Jan 2025 1:31 PM IST)
Saif Ali Khan Health Update
X

Saif Ali Khan Health Update

Saif Ali Khan health update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ बीती रात कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां! सैफ अली खान के घर में घुस कर बीती रात एक शख्स ने हमला कर दिया, जिसमें सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए, बाकी पूरा परिवार सुरक्षित है। वहीं अब सैफ अली खान की हेल्थ से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, उनकी टीम ने बताया कि अब सैफ अली खान की हालत कैसी है।

सैफ अली खान हेल्थ अपडेट (Saif Ali Khan Health Update)

सैफ अली खान पर हमलावर ने 6 बार चाकुओं से वार किया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं अब सैफ अली खान की टीम ने जानकारी दी है कि अभिनेता की तबियत कैसी है। सैफ अली खान की टीम द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल बयान के बारे में आपको बताएं तो उसमें लिखा है, "सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और वे आउट ऑफ डेंजर हैं। वे रिकवर हो रहें हैं और डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस को मॉनिटर कर रहें हैं। सभी परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।"


इसके साथ ही सैफ अली खान की टीम ने डॉक्टरों और लीलावती की टीम का भी धन्यवाद किया है, साथ ही फैंस व वेल विशर्ज़ की दुआओं के लिए भी शुक्रिया अदा किया। सैफ अली खान की टीम द्वारा यह खबर सुन फैंस अब राहत की सांस ले रहें हैं और उनके जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं कर रहें हैं।


क्या है पूरी घटना (Saif Ali Khan Attacked)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी केयरटेकर ने उसे देखा और वह चिल्लाने लगी, इतने में सैफ अली खान भी वहां आ गए, फिर दोनों के बीच झड़प हुई, जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए। हालांकि अब सैफ अली खान आउट ऑफ डेंजर हैं, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story