×

Sajid Nadiyadvala Net Worth: दिव्या भारती के पति की नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

Sajid Nadiadwala Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिंकदर के निर्माता साजिद नाडियाडवाला आज अपना मना रहे हैं जन्मदिन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 Feb 2025 9:19 AM IST
Sajid Nadiyadvala Net Worth: दिव्या भारती के पति की नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
X

Sajid Nadiadwala Birthday: बॉलीवडु के सबसे मशहूर डॉयेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर साजिद नाडियाडवाला जिन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्में दी हैं। आज अपना 58वॉ (Sajid Nadiadwala Age) जन्मदिन मना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला का जन्म 18 फरवरी 1966 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। साजिद नाडियाडवाला ने अपने करियर की शुरूआत जुल्म की हुकुमत फिल्म से 1992 में की थी। उसके बाद साजिद नाडियाडवाला ने कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस किया, लिखा और डायरेक्ट किया। जिसमें सलमान खान की सबसे हिट फिल्म किक भी थी। साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर से सलमान खान के साथ किक 2 और सिंकदर फिल्म के लिए टीम अप किया हुआ है। साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध निर्माताओं में से एक हैं। चलिए जानते हैं साजिद नाडियाडवाला की कुल नेटवर्थ कितनी है।

साजिद नाडियाडवाला कितने अमीर हैं (Sajid Nadiadwala Net Worth)-

साजिद नाडियाडवाला के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो ना केवल एक सफल निर्माता, प्रोड्यूसर और लेखक ही थे। अपितु बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती के पति भी थे। साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी का नाम दिव्या भारती है। जिनसे उन्होंने 10 मई 1992 में विवाह किया था। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला 1993 में दिव्या भारती की 19 साल की उम्र में मृत्यु हो गई। साजिद नाडियाडवाला ने दूसरी शादी वर्धा खान से की है। जो कोई एक्ट्रेस नहीं है। बल्कि पेशे से पत्रकार हैं।

साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के सबसे रईस फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। साजिद नाडियाडवाला सैकड़ो बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता अब्दुल करीम नाडियाडवाला के पोते हैं। उनके दादा भी तत्कालीन बॉम्बे में कई थिएटरों के मालिक थे। इस तरह से फिल्मों के प्रति उनका प्यार कम उम्र में ही शुरू हो गया था।

फिल्म उद्योग में नाडियाडवाला की यात्रा 1980 के दशक के अंत में शुरू हुई जब उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा। उन्होंने कुछ वर्षों तक अपने चाचा के प्रोडक्शन हाउस में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया और 1992 में उन्होंने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की, जिसे हम आज जानते हैं। नाडियाडवाला ने फिल्म निर्माण में पहला कदम धर्मेंद्र और गोविंदा अभिनीत फिल्म जुल्म की हुकूमत से उठाया था। हालांकि यह फिल्म मध्यम स्तर की सफल रही लेकिन 1993 में उनके अगले प्रोडक्शन वक्त हमारा है मैं पहली बार दो ए-लिस्ट अभिनेता अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी साथ आए और यह एक बड़ी हिट रही है।

1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरूआत में, नाडियाडवाला ने सफल फिल्मों की एक श्रृंखला का निर्माण जारी रखा, जैसे 1996 में जीत 2000 में हर दिल जो प्यार करेगा, 2004 में मुझसे शादी करोगी, 2007 में हे बेबी, 2009 में कम्बख्त इश्क और कई अन्य।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत 200 से अधिक फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की कुल संपत्ति 1500 करोड़ रूपए (Sajid Nadiadwala Net Worth In Rupees) हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story