×

Sajid Nadiyadvala Son: साजिद नाडियाडवाला का बेटा कौन है जो करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू

Sajid Nadiadwala Son Movie: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बेटे करने जा रहे हैं फिल्मों में डेब्यू चलिए जानते हैं कौन हैं

Shikha Tiwari
Published on: 1 March 2025 5:08 PM IST
Sajid Nadiadwala Son Subhan Nadiawala First Film (Image Credit-Social Media)
X

Sajid Nadiadwala Son: साजिद नाडियाडवाला भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। लेकिन क्या आपको पता है कि जो साजिद नाडियाडवाला सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ एक बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। अब उनका बेटा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं साजिद नाडियाडवाला का बेटा

साजिद नाडियाडवाला का बेटा कौन हैं (Who Is Sajid Nadiadwala Son)-

साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी दिव्या भारती थी। शादी के कुछ समय बाद ही दिव्या भारती की मृत्यु हो गई। जिसके बाद साजिद नाडियाडवाला ने वर्धा से शादी की है। वर्धा और साजिद नाडियाडवाला के दो बेटे हैं। उनके बडे़ बेटे का ना सुभान नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala Son) है। जोकि बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला की मूवी (Sajid Nadiadwala Son Subhan Nadiadwala Movie)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सादिज नाडियाडवाला के बेटे सुभान शशांक खेतान के निर्देशन में बनी एक गहन प्रेम कहानी पर आधारित मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शशांक की स्क्रिप्ट में एक नए चेहरे की जरूरत थी और उन्हें सुभान में एकदम सही किरदार मिला। अभिनय कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों के साथ तैयारी का काम शुरू हो चुका है।

सुभान हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने इस अवसर के लिए कई साल तैयारी की है। उन्होंने अभिनय, नृत्य और एक्शन में पेशेवर रूप से प्रशिक्षण लिया है। उनकी पहली फिल्म एक्शन से भरपूर क्षणों के साथ एक गहन प्रेम कहानी में उनके कौशल को प्रदर्शित करेगी।

यह उनका एकमात्र प्रोजेक्ट नहीं है। तो वहीं इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार वह दो अन्य शीर्ष फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। सूत्र ने निष्कर्ष निकाला, सुभान की स्क्रीन पर मजबूत उपस्थिति है और इंडस्ट्री उनमें बहुत संभावनाएं देखती है। इस फिल्म का निर्माण शशांक खेतान अपने बैनर मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के तहत करेंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story