×

16 साल फिर एकसाथ नजर आएंगी यह दोनों एक्ट्रेस, जानिए क्या है साक्षी तंवर का कहना

By
Published on: 17 May 2017 3:58 PM IST
16 साल फिर एकसाथ नजर आएंगी यह दोनों एक्ट्रेस, जानिए क्या है साक्षी तंवर का कहना
X

मुंबई: अभिनेत्री साक्षी तंवर ने टीवी शो 'कहानी घर-घर की' में उनकी सह-कलाकार रहीं श्वेता क्वात्रा के साथ एक दशक से ज्यादा समय बाद एक बार फिर काम करने के अनुभव को शानदार बताया है।

वेब श्रृंखला 'कर ले तू भी मोहब्बत' के दर्शकों को कुछ दृश्यों में दोनों को एक साथ दोबारा देखने का मौका मिलेगा।

साक्षी ने इस बारे में आईएएनएस को बताया, "श्वेता के साथ कई सालों बाद दोबारा काम करना शानदार अनुभव रहा। 16 साल बाद भी 'कहानी घर-घर की' के जिन कुछ कलाकारों के मोबाइल नंबर मुझे मुंहजुबानी याद हैं, श्वेता उनमें से एक हैं।"

उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों दो या तीन दृश्यों में ही साथ हैं, लेकिन 'कहानी घर-घर की' की यादें अब भी उनके जेहन में ताजा हैं।

एकता कपूर के शो 'कहानी घर-घर की' में साक्षी ने पार्वती अग्रवाल और श्वेता ने पल्लवी का किरदार निभाया था।

एकता के डिजिटल प्लेटफार्म एएलटी बालाजी पर प्रसारित होने वाले वेब श्रृंखला 'कर ले तू भी मोहब्बत' में अभिनेता राम कपूर भी हैं। दोनों इससे पहले (साक्षी-राम) टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में साथ काम कर चुके हैं।



Next Story