×

बेहद दिलचस्प है सलमान खान के पिता सलीम खान की लव स्टोरी

Salim Khan Birthday: सलमान खान के पिता सलीम खान आज अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 24 Nov 2023 7:37 AM IST
बेहद दिलचस्प है सलमान खान के पिता सलीम खान की लव स्टोरी
X

Salim Khan Birthday: सलमान खान के पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्क्रीनप्ले राइटर हैं। आज भी उनकी कलम में वही ताकत है, जो सालों पहले हुआ करती थी। उनके द्वारा लिखी गई कहानियां हमेशा लोगों के दिलों में उतर जाती थी, लेकिन जितनी कामयाबी सलीम खान को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में मिली उतनी ही ज्यादा सुर्खियों में उनकी पर्सनल लाइफ भी रही थी। आइए आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं।

जब सलीम खान का आया था हिंदू लड़की पर दिल

दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में सलीम खान ने अपनी शादी पर खुलकर बात की थी और बताया था कि एक हिंदू लड़की से प्यार और फिर शादी उनके लिए कितना मुश्किल था। सलीम खान ने बताया था- ''मैं जब सुशीला के परिवार के मिलने गाया तो मुझे लगा कि देश के सभी महाराष्‍ट्र‍ियन एकसाथ जमा हो गए हैं। वहां बहुत सारे लोग थे। मैं अपनी जिंदगी में कभी इतना नर्वस नहीं हुआ था। सब मुझे देखने आए थे, जैसे मैं चिड़‍ियाघर में कोई नया जानवर हूं। उनमें से बहुत से लोग तो काफी दूर से आए थे। मेरे ससुर जी ने मुझसे कहा कि उन्‍होंने मेरे बारे में पता करवाया है। उन्‍होंने कहा- मैंने जांच करवाई है, आप पढ़े-लिखे हैं और अच्‍छे परिवार से हैं। आज कल अच्‍छे लड़के मुश्‍क‍िल से मिलते हैं। मगर आप दूसरे धर्म से हैं और यह हमें स्‍वीकार नहीं है।''


प्यार में बदल लिया था सलीम खान ने अपना नाम

सलीम खान ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उनके और उनकी पत्‍नी सलमा के बीच भले ही हजारों दिक्‍कतें हों, लेकिन धर्म कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। इस पर अरबाज खान ने खुलासा किया है जिस तरह उनकी मां सुशीला ने निकाह के लिए अपना नाम सलमा कर लिया था, उसी तरह सलीम खान ने भी अपना नाम बदलकर शंकर कर लिया था। इस पर सलीम खान ने बताया, 'सुशीला की दादी को हम आजी बुलाते थें। परिवार में एकमात्र वही थीं, जो शुरू से मेरे सपोर्ट में थीं। वह सलमा से पूछा करती थीं कि तुम शंकर से कब शादी कर रही हो।'


बता दें कि सलीम खान ने सुशीला चरक से 1964 में निकाह किया। सुशीला चरक सलमान खान की मां हैं, जिनका नाम शादी के बाद सलमा रख दिया गया था। सलमा और सलीम खान के चार बच्‍चे हैं, इनमें सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के अलावा बेटी अलवीरा हैं। जबकि सलीम और सलमा ने बाद में बेटी अर्पिता को गोद लिया था।

हेलेन से की थी सलीम खान ने दूसरी शादी

सलीम खान ने दो शादियां की हैं। उन्‍होंने 1981 में बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस और डांसर हेलेन से शादी की। यकीनन यह सलीम खान के परिवार के लिए शुरुआत में थोड़ी मुश्‍कि‍लें लेकर आया, लेकिन यहां भी सलमा ने उन्‍हें सपोर्ट किया। सलीम खान के बच्‍चे आज भी हेलेन को आंटी कहकर पुकारते हैं। सलीम खान ने एक पुराने इंटरव्‍यू में भी बताया था कि उन्‍होंने हेलेन से शादी क्‍यों की। वह कहते हैं, 'हेलेन रंगून में पैदा हुई हैं। वह जब बॉलीवुड में आईं तो बहुत से लोग उनका फायदा उठाना चाहते थे। कहीं न कहीं मैं उन्‍हें लोगों की बुरी नजरों से बचाना चाहता था और इस कारण ही हमने बाद में शादी का फैसला किया था।'






Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story